scriptभागल पर लहराया तिरंगा, पाकिस्तान पर जीत का जश्न | Celebration of victory against pakisthan at bhagal surat | Patrika News

भागल पर लहराया तिरंगा, पाकिस्तान पर जीत का जश्न

locationसूरतPublished: Jun 16, 2019 11:56:40 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– शहर में दिन भर रही भारत पाकिस्तान के बीच विश्वकप क्रिकेट मैच की चर्चा

file

भागल पर लहराया तिरंगा, पाकिस्तान पर जीत का जश्न

सूरत. विश्वकप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप का ऐतिहासिक मुकाबल दिन भर चर्चा का विषय रहा। रविवार की छुट्टी होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों ने इस मुकाबले के प्रति अपनी दीवानगी का जमकर प्रदर्शन भी किया। शहर में कई स्थानों पर सामूहिक रूप से चिर प्रतिस्पर्धियों के बीच इस रोमांचक मुकाबले का मजा लेने के लिए विशाल एलइडी स्क्रीन व प्रोजेक्टर भी लगाए। वहीं युवा टीम इंडिया के ड्रेस, टेटू आदि में सजे धजे नजर आए। मैच के दौरान हाथों में तरंगा लेकर इंडिया इंडिया चिल्लाते हुए टीम इंडिया का सर्पोट करते रहे। सोशल मीडिया पर भी दिन भर इस मुकाबलों लेकर मैसेज व फोटोज शेयर होते रहे। भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से बड़ी संख्या में प्रशंसक जीत के प्रति आश्वस्त हो गए। पाकिस्तानी बल्लेबाज फकर जमन व बाबर आजम ने कुछ संघर्ष किया लेकिन पांच विकेट गिरने के बाद जश्न शुरु हो गया। इस बीच फिर बारिश शुरु हो जाने से मैच रोक दिया गया लेकिन भागल पर जीत जश्न मनाने के लिए मोटरसाइकिलों पर युवाओं की टोलियां जमा हो गई। हाथों में तिरंगे लेकर पहुंची इन टोलियों ने जमकर आतिशबाजी की और जीत जश्न मनाना शुरू कर दिया। पुलिस ने क्रिकेट प्रेमियों के भागल पर जमा होने की आशंका के चलते वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो