scriptसेन्ट्रल जीएसटी विभाग पेट्रोलिंग कर पकड़ेगा जीएसटी चोरी | Central GST department will catch petrol tax and steal GST | Patrika News

सेन्ट्रल जीएसटी विभाग पेट्रोलिंग कर पकड़ेगा जीएसटी चोरी

locationसूरतPublished: Sep 22, 2018 08:13:56 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

सरकार ने जीएसटी का अमल नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की शुरुआत की

file

सेन्ट्रल जीएसटी विभाग पेट्रोलिंग कर पकड़ेगा जीएसटी चोरी

सूरत

सेन्ट्रल जीएसटी विभाग भी अब पेट्रोलिंग कर बगैर जीएसटी बिल के माल ले जाने वाले वाहन पकड़ेगा।
जीएसटी विभाग के सूत्रों के अनुसार केन्द्र सरकार जीएसटी का नियम नया होने के कारण व्यापारियों को उसे समझ लेने, रिटर्न फाइल करना तथा इ-बिल जनरेट करना समझ लेने का मौका दे रही थी। अब सरकार ने जीएसटी का अमल नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की शुरुआत की है। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ गुड्स एंड सर्विस टैक्स के निर्देश के अनुसार जीएसटी विभाग तमाम हाईवे और बायपास रोड पर से गुजरने वाली वाहनों पर नजर रखेगा। इसके लिए विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो कि वाहनों की जांच कर सके। जांच करने वाले अधिकारियों के पास वाहन की व्यवस्था भी होगी, ताकि वह दौड़ रहे वाहन का पीछा कर भी रोक सकें। इसके पहले स्टेट जीएसटी विभाग ने चार महीने पहले ही पेट्रोलिंग टीम गठित की थी और पिछले महीने ही स्टेट जीएसटी की टीम ने प्लायवुड विक्रेता तथा मार्बल विक्रेताओ के यहां जांच कर बड़ी रकम की जीएसटी चोरी पकड़ी थी। सेन्ट्रल जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग टीम भी जांच में जुट जाएगी तो बिना इ-वे बिल और जीएसटी के माल बेचने वालों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी। सेन्ट्रल जीएसटी विभाग की पेट्रोलिंग टीम भी जांच में जुट जाएगी तो बिना इ-वे बिल और जीएसटी के माल बेचने वालों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी।
रोजगार मेले का आयोजन
व्यापार प्रगति संघ की ओर से रविवार को घोडदोड रोड पर शिवाजी गार्डन में सुबह 8 से 9 बजे के बीच रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। कपड़ा मार्केट में व्यापारियों को अकाउंटेंट सहित अन्य स्टाफ की आवश्यकता है । व्यापार प्रगति संघ की ओर से जिन लोंगो को नौकरी चाहिए और जिन्हें स्टाफ चाहिए उनके लिए रविवार को गार्डन में व्यवस्था की गई है। अगले चार रविवार ऐसा आयोजन होगा। अगले चार रविवार ऐसा आयोजन होगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो