scriptChamber's Ladies Wing visits Surat Urban Observatory | चैंबर की लेडीज विंग ने किया सूरत अर्बन ऑर्ब्जवेटरी का दौरा | Patrika News

चैंबर की लेडीज विंग ने किया सूरत अर्बन ऑर्ब्जवेटरी का दौरा

locationसूरतPublished: May 26, 2023 08:58:58 pm

समझीं इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर की बारीकियां

चैंबर की लेडीज विंग ने किया सूरत अर्बन ऑर्ब्जवेटरी का दौरा
सूरत. दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) की महिला विंग ने मनपा के उधना-मगदल्ला रोड स्थित सूरत अर्बन ऑब्जर्वेटरी एंड इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर का दौरा किया। महिला उद्यमियों ने सेंटर के काम की बारीकियां समझीं। स्थाई समिति प्रमुख परेश पटेल भी इस मौके पर सेंटर पहुंचे और अर्बन ऑब्जर्वेटरी की जरूरत बताई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.