चैंबर की लेडीज विंग ने किया सूरत अर्बन ऑर्ब्जवेटरी का दौरा
सूरतPublished: May 26, 2023 08:58:58 pm
समझीं इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर की बारीकियां
सूरत. दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) की महिला विंग ने मनपा के उधना-मगदल्ला रोड स्थित सूरत अर्बन ऑब्जर्वेटरी एंड इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर का दौरा किया। महिला उद्यमियों ने सेंटर के काम की बारीकियां समझीं। स्थाई समिति प्रमुख परेश पटेल भी इस मौके पर सेंटर पहुंचे और अर्बन ऑब्जर्वेटरी की जरूरत बताई।