scriptकेरल में त्यौहारों की धूम के साथ होगी चैपियंस बोट लीग | Champions Boat League to be held in Kerala with festivals | Patrika News

केरल में त्यौहारों की धूम के साथ होगी चैपियंस बोट लीग

locationसूरतPublished: Sep 21, 2019 01:46:13 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

SURAT NEWS : – पहली तिमाही में केरल के घरेलु पर्यटन उद्योग में ८ फीसदी की वृद्धी
Champions Boat League to be held in Kerala with festivals

केरल में त्यौहारों की धूम के साथ होगी चैपियंस बोट लीग

केरल में त्यौहारों की धूम के साथ होगी चैपियंस बोट लीग

सूरत. दक्षिण भारत में स्थित केरल में आगामी दिनों में ओणम समेत अन्य त्यौहारों की सीजन के बीच मशहूर बोट रेस (चैंपियंस बोट लीग) देखने का मौका मिलेगा। जिसकी पुरस्कार राशि ५.९ करोड़ रुपए है। इसके अलावा दक्षिण केरल में दुनिया के सबसे बड़े बर्ड स्कल्प्चर जटायु भी मौजूद है। ६५ एकड़ में फैले इस सेन्टर में जटायु की २०० फीट लंबी, १५० फीट चौड़ी व ७० फीट उंची प्रतिमा है। प्रत्येक वीक एण्ड पर १२ बोट रेस होगी जो २३ नवम्बर तक जारी रहेगी। २३ नवम्बर को कोल्लम में प्रेसिडेंट ट्रॉफी का आयोजन होगा। अन्य आकर्षणों में तिरुवनंतपुरम के बाहरी क्षेत्र में देश का पहला बायो डाइवसिर्टी म्यूजियम व इसके अलावा और परम्परागत आकर्षणों समेत बहुत कुछ है। इस बार का हमारा स्लोगन है ‘ह्युमन बाइ नेचर’। शहर के एक होटल में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया २०१९ की पहली तिमाही में केरल के घरेलु पर्यटन उद्योग में ८.०७ फीसदी की वृद्धी दर्ज की गई है। ४१ लाख ९० हजार ४६८ लोगो ने केरल की यात्रा की। इनमें बहुत बड़ी तादाद में सूरत, अहमदाबाद और वडोदरा के पर्यटकों की थी। वहीं केरल से आए विभिन्न कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत और कला की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो