scriptवडोदरा स्टेशन से 10 ट्रेनों के रवाना होने के समय में बदलाव | Change in departure time of 10 trains from Vadodara station | Patrika News

वडोदरा स्टेशन से 10 ट्रेनों के रवाना होने के समय में बदलाव

locationसूरतPublished: Nov 28, 2022 10:00:12 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– डीएफसीसीआइएल कनेक्टिविटी के लिए पावर ब्लॉक

वडोदरा स्टेशन से 10 ट्रेनों के रवाना होने के समय में बदलाव

वडोदरा स्टेशन से 10 ट्रेनों के रवाना होने के समय में बदलाव

पश्चिम रेलवे ने 2 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से गुजरने वाली 10 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव करने का निर्णय किया है। इसके अलावा अहमदाबाद मंडल में डीएफसीसीआइएल को कनेक्टिविटी देने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लेने के कारण इंटरसिटी समेत दो ट्रेनें रद्द रहेंगी।
वडोदरा रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह परिवर्तन डीजल लोको से इलेक्ट्रिक लोको लगाने तथा वडोदरा स्टेशन पर ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए किया गया है। ट्रेन नंबर 12218 चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस 2 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से 1.18 बजे रवाना होगी। वहीं वापसी में 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 5 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से शाम 5.11 बजे रवाना होगी। 12284 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 3 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से सुबह 9.33 बजे रवाना होगी। वापसी में 12283 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से सुबह 4.40 बजे रवाना होगी। 12484 अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस 4 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से रात 1.18 बजे रवाना होगी। वापसी में 12483 कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से शाम 5.11 बजे रवाना होगी। 22907 मडगांव-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से रात 1.46 बजे रवाना होगी। वापसी में 22908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से सुबह 5.03 बजे रवाना होगी। 20924 गांधीधाम-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 5 दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से सुबह 10.55 बजे रवाना होगी। 20923 तिरुनेलवेली-गांधीधाम एक्सप्रेस एक दिसंबर से वडोदरा स्टेशन से रात 8.01 बजे रवाना होगी। 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर एक्सप्रेस 28 नवंबर से गोधरा स्टेशन से सुबह 3.10 बजे रवाना होगी। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन के समय में बदलाव को ध्यान में रख यात्रा करने की अपील की है।
वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी समेत 4 ट्रेन रद्द

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में अहमदाबाद-विरमगाम रेल खंड के मध्य साणंद और गोरा घूमा स्टेशनों पर डीएफसीसीआईएल को कनेक्टिविटी देने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया है। इसके चलते जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस और अहमदाबाद-विरमगाम स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगी। पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 28 नवंबर को तथा 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 29 नवंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह 09459 अहमदाबाद-विरमगाम मेमू स्पेशल 28 नवंबर को तथा 09460 विरमगाम-अहमदाबाद मेमू स्पेशल 29 नवंबर को रद्द रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो