जयपुर मंडल में ब्लॉक से गरीब रथ का मार्ग बदला
अलवर-धीगवारा खंड पर दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

सूरत.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के अलवर-धीगवारा खंड पर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। अलवर-बांदीकुई खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है। इससे पश्चिम रेलवे की कुछ गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलाने की व्यवस्था की गई है।
ब्लॉक के दौरान पश्चिम रेलवे की गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-फुलेरा-चोर्ड लाइन चलाई जाएंगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला से छूटने वाली 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस 24, 26, 28, 29 और 31 जनवरी को तथा बांद्रा टर्मिनस से छूटने वाली 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस 23, 25, 27 और 29 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
इसी तरह 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 30 जनवरी को, 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 26, 29 जनवरी को, 19264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस 24, 28, 31 जनवरी को, 19403 अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस 29 जनवरी को, 19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23, 30 जनवरी को, 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस 24, 31 जनवरी को, 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 जनवरी को,
19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 27 जनवरी को, 19416 श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस-अहमदाबाद एक्सप्रेस 29 जनवरी को, 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस 25 जनवरी को, 19579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 24, 31 जनवरी को, 19580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस 25 जनवरी और एक फरवरी, 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 26 जनवरी को,
19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 28 जनवरी को, 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला हमसफर एक्सप्रेस 26 जनवरी को, 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस 27 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अन्य पांच गाडिय़ों को विभिन्न स्टेशनों पर रेग्युलेट किए जाने के आसार हैं।
होलीडे स्पेशल की घोषणा अप्रेल में
पश्चिम रेलवे ग्रीष्मावकाश से एक-डेढ़ महीने पहले होलीडे विशेष ट्रेनों की घोषणा करती है। पिछले साल मुम्बई से लखनऊ के लिए दो होलीडे स्पेशल चलाई गई थीं। बान्द्रा टर्मिनस से उदयपुर, जम्मू, गांधीधाम के लिए भी होलीडे स्पेशल चलाई गई थी। बान्द्रा टर्मिनस से जयपुर और अजमेर के लिए भी विशेष ट्रेनों की मांग रहती है।
अधिकारियों ने बताया कि अभी ओपनिंग की बुकिंग शुरू हुई है। अवकाश का सीजन शुरू होने से पहले होलीडे विशेष ट्रेनों की घोषणा किए जाने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे ने उधना-हबीबगंज हमसफर और बान्द्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट के फेरे जुलाई तक विस्तारित करने का निर्णय किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज