scriptजयपुर मंडल में ब्लॉक से गरीब रथ का मार्ग बदला | Change the path of the poor chariot from the block in Jaipur division | Patrika News
सूरत

जयपुर मंडल में ब्लॉक से गरीब रथ का मार्ग बदला

उत्तर-पश्चिम रेलवे के अलवर-धीगवारा खंड पर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। अलवर-बांदीकुई खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है। इससे पश्चिम रेलवे की कुछ गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलाने की व्यवस्था की गई है।

सूरतJan 20, 2019 / 11:53 pm

मुकेश शर्मा

Change the path of the poor chariot from the block in Jaipur division

Change the path of the poor chariot from the block in Jaipur division

सूरत।उत्तर-पश्चिम रेलवे के अलवर-धीगवारा खंड पर बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। अलवर-बांदीकुई खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है। इससे पश्चिम रेलवे की कुछ गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलाने की व्यवस्था की गई है।

ब्लॉक के दौरान पश्चिम रेलवे की गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-फुलेरा-चोर्ड लाइन चलाई जाएंगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला से छूटने वाली 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस 24, 26, 28, 29 और 31 जनवरी को तथा बांद्रा टर्मिनस से छूटने वाली 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस 23, 25, 27 और 29 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। इसी तरह 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 30 जनवरी को, 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 26, 29 जनवरी को, 19264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस 24, 28, 31 जनवरी को, 19403 अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस 29 जनवरी को, 19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23, 30 जनवरी को, 19407 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस 24, 31 जनवरी को, 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 जनवरी को, 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 27 जनवरी को, 19416 श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस-अहमदाबाद एक्सप्रेस 29 जनवरी को, 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस 25 जनवरी को, 19579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 24, 31 जनवरी को, 19580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस 25 जनवरी और एक फरवरी, 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 26 जनवरी को, 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 28 जनवरी को, 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला हमसफर एक्सप्रेस 26 जनवरी को, 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस 27 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अन्य पांच गाडिय़ों को विभिन्न स्टेशनों पर रेग्युलेट किए जाने के आसार हैं।

Home / Surat / जयपुर मंडल में ब्लॉक से गरीब रथ का मार्ग बदला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो