scriptलखनऊ जाने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला | Change the route of trains to Lucknow | Patrika News

लखनऊ जाने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला

locationसूरतPublished: Nov 13, 2018 12:52:25 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

लखनऊ जं. के बदले ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

surat

लखनऊ जाने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला

सूरत.

पश्चिम रेलवे में बान्द्रा टर्मिनस, ओखा से लखनऊ जंक्शन जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में स्थाई रूप से बदलाव करने का निर्णय किया गया है। इसमें अवध एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत पांच गाडिय़ां शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार पश्चिम रेलवे से उत्तरप्रदेश के लखनऊ जंक्शन जाने वाली पांच ट्रेनों के मार्ग में स्थाई रूप से बदलाव किया गया है। अब इस मार्ग से गुजरने वाली सभी गाडिय़ां वाया कानपुर सेंट्रल, मानकनगर, ऐशबाग, बादशाहनगर, मल्हौर, बाराबंकी मार्ग से चलाई जाएंगी। अब तक यह गाडिय़ां वाया कानपुर सेंट्रल, मानकनगर, लखनऊ जंक्शन, मल्हौर, बाराबंकी चलाई जाती हैं। लखनऊ जं. के बदले ऐशबाग और बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
19037 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर अवध एक्सप्रेस 13 नवम्बर से मानेकनगर सुबह 6.05 बजे, ऐशबाग 6.20 बजे, लखनऊ सिटी 6.52 बजे, बादशाहनगर 7.15 बजे, गोमतीनगर 7.38 बजे, मल्हौर 7.55 बजे पहुंचेगी। १९०३९ बान्द्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस 15 नवम्बर से मानकनगर सुबह 6.05 बजे, ऐशबाग 6.20 बजे, लखनऊ सिटी 6.52 बजे, बादशाहनगर 7.15 बजे, गोमतीनगर 7.38 बजे, मल्हौर 7.55 बजे पहुंचेगी। 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 18 नवम्बर से वाया मानकनगर, ऐशबाग, बादशाह नगर, मल्हौर चलाई जाएगी।
वापसी में 19038 मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 14 नवम्बर से मल्हौर शाम 6.55 बजे, गोमतीनगर 7.04 बजे, बादशाहनगर 7.17 बजे, लखनऊ सिटी रात 8.00 बजे, ऐशबाग 8.25 बजे, मानकनगर 9.08 बजे पहुंचेगी। 19040 मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस मल्हौर शाम 6.55 बजे, गोमतीनगर 7.04 बजे, बादशाहनगर 7.17 बजे, लखनऊ सिटी रात 8.00 बजे, ऐशबाग 8.25 बजे, मानकनगर 9.08 बजे पहुंचेगी। 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 15 नवम्बर से मल्हौर, बादशाहनगर, ऐशबाग, मानकनगर के रास्ते चलेगी।

मकान खाली कराने का काम नहीं देने पर किया था हमला, बदरी लेसवाला पर हमले के मामले में वसीम बिल्ला समेत आठ गिरफ्तार

सूरत. सलाबतपुरा पुलिस ने दाउदी बोहरा समाज के बदरी लेसवाला और उसके ड्राइवर पर हमले के मामले में वसीम बिल्ला समेत आठ जनों को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस उप निरीक्षक वी.जे.चौधरी ने बताया कि महनेभर पहले दाउदी बोहरा समाज के बदरी लेसवाला पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया था। उस दौरान एक जने को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन इन्द्रपुरा गधेवान टेकरा निवासी वसीम बिल्ला, झांपा बाजार तैयबी मोहल्ला निवासी शाहरूख शेख, लिम्बायत मारुतीनगर निवासी सत्तार शा, बिलाल सैयद, खानपुरा निवासी सलमान शेख, कमरुनगर निवासी समीर सैयद, सलाबतपुरा दोरीवाड निवासी रियाज शेख और गुलाम मुस्तफा नानवाला फरार थे। शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर १३ नवम्बर तक रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बदरी लेसवाला पहले बेगमवाड़ी के नजमी ट्रस्ट का सचिव था। उस समय ट्रस्ट की संपत्ति पर किराएदारों के कब्जे का विवाद चल रहा था। किराएदारों से संपत्ति खाली कराने के लिए उन्होंने बदरी से बात की थी, लेकिन बदरी ने उन्हें काम नहीं सौपा था। इस वजह से वह उससे रंजिश रखे हुए थे।
शातिर हैं बिल्ला और माया
पुलिस ने बताया कि टीवी सीरियलों में बतौर सह कलाकार काम कर चुका वसीम बिल्ला और शाहरूख शेख उर्फ माया शातिर हैं। वसीम के खिलाफ महिधरपुरा, अठवा और अडाजण थानों में रंगदारी को लेकर मामले दर्ज हैं। वहीं माया के खिलाफ भी अठवा और महिधरपुरा थानों में दो मामले दर्ज हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो