कड़ोदरा की गार्डन मिल में आग से अफरा-तफरी
बारडोली और सूरत दमकल विभाग के जवानों की लेनी पड़ी मदद, कोई जनहानि नहीं

सूरत. कड़ोदरा के जोलवा गांव में स्थित गार्डन सिल्क मिल के एक यूनिट में बुधवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए बारडोली और सूरत दमकल विभाग की मदद लेनी पड़ी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग के मुताबिक हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ।यहां के एक छोटे यूनिट में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख मिल में अफरा-तफरी मच गई। मिल के दमकल के जवानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग बढ़ती जा रही थी, जिससे बारडोली और सूरत दमकल विभाग को सूचना दी गई। दोनों ही जगह से दमकल जवान मौके पर पहुंच गए और लगातार पानी की बौछार शुरू कर दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग विकराल थी और मिल में रखा कपड़े का जत्था, कैमिकल आदी जल गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज