Surat/ धोखाधड़ी करना बिल्डर को पड़ा महंगा, गुजरेरा ट्रीब्यूनल ने राशि ब्याज समेत चुकाने का दिया आदेश
सूरतPublished: Jul 22, 2023 09:07:20 pm
दुकान खरीदने वाले बेकरी उद्योग से जुड़े व्यक्ति ने प्लान में बदलाव करने पर बिल्डर के खिलाफ की थी गुजरेरा में शिकायत


File Image
सूरत. प्रोजेक्ट में दुकान बेचने के बाद प्लान में बदलाव करने वाले बिल्डर को गुजरेरा ट्रीब्यूनल से झटका लगा है। खरीदार की शिकायत पर सुनवाई करते हुए ट्रीब्यूनल ने बिल्डर को 85.70 लाख रुपए ब्याज समेत लौटाने का आदेश दिया है।