सूरत

CHEATING : दो भाइयों ने ग्राहक को दिखाने के बहाने ६० लाख के हीरे लिए और हो गए फुर्र

surat news: – हीरा व्यापारी के खिलाफ महिधरपुरा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सूरतSep 18, 2019 / 09:54 pm

Dinesh M Trivedi

CHEATING : दो भाइयों ने ग्राहक को दिखाने के बहाने ६० लाख के हीरे लिए और हो गए फुर्र

सूरत. हीरा बाजार में दो भाइयों ने एक व्यापारी से ग्राहक को दिखाने के बहाने ६० लाख रुपए के हीरे लिए और फिर अपना घर और कार्यालय बंद कर फरार हो गए। इस संबंध में पीडि़त व्यापारी की प्राथमिकी के आधार पर महिधरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक महिधरपुरा जय अंबे रेजिडेंसी निवासी रोशनसिंह राजपूत व उसके भाई आशीष सिंह ने मिल कर अडाजण सुंदरम अपार्टमेंट निवासी हीरा व्यापारी दीपक शाह के साथ धोखाधड़ी की। नियोजित साजिश के तहत गत २४ नवम्बर को दोनों ने दीपक से ६८.२४ लाख के कच्चे हीरे लिए। फिर उन्हें तैयार कर ४ सितम्बर २०१९ को लौटाया। अगले दिन ५ सितम्बर को उन्होंने उनके पास कोई ग्राहक होने की बात बताई और दिखाने के बहाने ले गए। इस बीच उन्होने तैयार करने के लिए ६.८७ लाख के हीरे भी लिए। लेकिन न तो उन्होंने तैयार हीरे बेचे और न ही लौटाए। पीडि़त के बहुत जोर देने पर उन्होंने ८ लाख के तैयार हीरे लौटाए। कुल ६० लाख २४ हजार ६१० रुपए के हीरे लौटाए बिना अपना कार्यालय और घर बंद कर दोनों फरार हो गए। इस पर दीपक ने महिधरपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.