scriptlockdown in surat : पेटीएम केवाइसी के बहाने मोबाइल हेक कर 2.40 लाख रुपए किए पार | Cheating of Rs 2.40 lakh by hacking mobile under ptm KYC | Patrika News

lockdown in surat : पेटीएम केवाइसी के बहाने मोबाइल हेक कर 2.40 लाख रुपए किए पार

locationसूरतPublished: May 06, 2020 01:28:12 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

covid19 in surat : – सिंगणपोर के युवक के साथ ऑन लाइन ठगीLockdown in surat: Cheating of Rs 2.40 lakh by hacking mobile under ptm KYCcovid19 in surat: – cheating online with singapore man

lockdown in surat : पेटीएम केवाइसी के बहाने मोबाइल हेक कर 2.40 लाख रुपए किए पार

lockdown in surat : पेटीएम केवाइसी के बहाने मोबाइल हेक कर 2.40 लाख रुपए किए पार


सूरत. कोविड-19 के चलते जारी लॉक डाउन के बीच सिंगणपोर के एक युवक का मोबाइल हेक उसके साथ 2.40 लाख रुपए की ऑन लाइन ठगी का मामला सामने आया है। पेटीएम केवाइसी का झांसा देकर एक शातिर ने उससे टीम व्युअर एप डाउनलोड करवाई फिर उसके बैंक खाते और क्रेडिट का उपयोग कर रुपए पार कर दिए। मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक ए.पी.सालैया ने बताया कि कतारगाम हरिधाम सोसायटी निवासी रमेश गोविंद असलालिया के साथ गत 21 अप्रेल को ऑन लाइन ठगी हुई। उन्हें एक जनें फोन कर अपनी पहचान राजीव शर्मा के रूप में दी और फिर पेटीएम केवाइसी के बहाने टी व्युअर एप मोबाइल में डाउनलोड करवाई। एसबीआइ एप से रिचार्ज करने के लिए कहा। उसके बाद कहा कि आपके पेटीएम का केवाइसी हो गया है आप 100 रुपए का मोबाइल रिचार्ज करे। इस पर रमेश ने अपने आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज किया। इस बीच उसके एसबीआइ के बैंक खाते से एक लाख 50 हजार 10 रुपए और क्रेडिट कार्ड व पेटीएम से अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 90 लाख 500 हजार रुपए पार हो गए। बाद में इस बात की जानकारी होने पर रमेश ने बैंकों से ट्रांजेक्शन जानकारी जुटाई और सिंगणपोर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

ट्रेंडिंग वीडियो