SURAT NEWS : सस्ते में सोने के बिस्कुट व क्रिप्टो करेंसी देने का झांसा देकर हो रही ठगी
सूरतPublished: Jul 16, 2023 09:21:55 pm
- पत्रिका अलर्ट- साइबर ठगी का नया पैंतरा
- एक ही तरिके से दो बार ठगी के शिकार हुए भटार के युवक ने 17.50 लाख रुपए गंवाए


SURAT NEWS : सस्ते में सोने के बिस्कुट व क्रिप्टो करेंसी देने का झांसा देकर हो रही ठगी
सूरत. फेसबुक समेत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर सस्ते में सोने के बिस्कुट व क्रिप्टो करेंसी देने का झांसा देकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह सक्रिय हैैं। जो विभिन्न तरह के लुभावने प्रलोभन देकर लोगों को जाल में फंसाते हैं। लंबे समय तक संपर्क में रह कर उन्हें भरोसे में लेते है, फिर सौदा करने के बहाने पसंदीदा जगहों पर बुलाते है और रुपए लेकर फरार हो जाते है।