scriptcheating : सोने के नकली जेवर गिरवी रख कर 6.51 लाख का लोन लिया | cheating: taking a loan of 6.51 lakh by pledging fake gold jewelery | Patrika News

cheating : सोने के नकली जेवर गिरवी रख कर 6.51 लाख का लोन लिया

locationसूरतPublished: Jan 16, 2021 09:44:26 am

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– पांच जनों के खिलाफ कापोद्रा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज

cheating : सोने के नकली जेवर गिरवी रख कर 6.51 लाख का लोन लिया

cheating : सोने के नकली जेवर गिरवी रख कर 6.51 लाख का लोन लिया


सूरत. निजी फाइनेंस कंपनी में सोने के नकली जेवर गिरवी रख कर 6.51 लाख रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में कापोद्रा पुलिस ने पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक कामरेज जहान्वी बंग्लोज निवासी भरत दूधात्रा, कामरेज गोकुलधाम रेसीडेंसी निवासी केयूर शिंगाला, पुणागाव रोयलपार्क सोसायटी निवासी व्रजलाल पानसुरिया, गीतानगर सोसायटी निवासी करण भंवर व सरथाणा शांतिवन सोसायटी निवासी भावेश भंडेरी ने मिल कर उत्राण स्थित माधव पार्क सोसायटी निवासी परेश पुत्र गणेश मकवाना के साथ ठगी की।
पांच जनों हीराबाग सहजानंद कॉम्प्लेक्स स्थित परेश की आईआईएफएल पिछले साल लोन लिए जिसके एवज में असली बता कर नकली सोने के जेवर गिरवी रखे। सामान्य धातु के जेवरों पर सोने का पॉलिश किया गया था। बाद में लोन की किश्तों की भरपाई नहीं कर धोखाधड़ी की।
—————–

सूरत में और पन्द्रह दिन जारी रहेगा रात्रि कफ्र्यू


सूरत. कोरोना संक्रमण के चलते शहर में लागू रात्रि कफ्र्यू आगामी पन्द्रह दिनों तक जारी रहेगा। प्रदेश सरकार ने सूरत समेत सभी बड़े शहरों में भी रात्रि कफ्र्यू लागू रहेगा। कफ्र्यू रात में दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताय कि रात्रि कफ्र्यू 31 जनवरी तक पूर्ववत जारी रहेगा। इसमें किसी प्रकार की कोई छूटछाट नहीं दी गई है। यहां उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन आने के बाद पिछले कुछ समय से शहर में अटकलें लगाई जा रही थी कि मकर संक्रांति के बाद रात्रि कफ्र्यू हटा दिया जाएगा।
————————————-
कार से 1.36 लाख की बरामद

सूरत. लिंबायत पुलिस ने महाप्रभुनगर से अंग्रजी शराब लदी कार बरामद की है। मौके से फरार हुए कार चालक महाप्रभुनगर निवासी सोनू बिहारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे वांछित घोषित किया है। कार से बरामद हुई शराब की कीमत 1.36 लाख रुपए बताई गई है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन सोनू कार छोड़ कर मौके से भाग निकला।
——————————————
युवक का मोबाईल लेकर बाइकर्स भागे

सूरत. उधना हेडगेवार सर्कल के पास से गुजर रहे युवक के हाथ से बाइकर्स मोूबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। चोरी गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है। घटना के संंबंध में पुलिस ने उधना सत्यनगर सिद्धी अपार्टमेंट निवासी पीडि़त हीरेन पंड्या की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया है।
—————————————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो