scriptबप्पा के मंदिरों में गूंजे जयकारे | Cheers in the temples of Bappa | Patrika News

बप्पा के मंदिरों में गूंजे जयकारे

locationसूरतPublished: Nov 14, 2018 08:12:49 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

जलाराम जयंती समारोहकढ़ी-खिचड़ी का प्रसाद वितरित

patrika

बप्पा के मंदिरों में गूंजे जयकारे


सिलवासा. बुधवार को जलाराम बप्पा के मंदिरों में जयंती समारोह आयोजित हुआ। सबसे पुराने किलवणी नाका मंदिर में भजन-कीर्तन रखा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बुधवार को 11.39 बजे बप्पा की आरती की गई तथा खिचड़ी-कढ़ी खिलाई गई। मंदिर प्रबंधन कमेटी ने 10 हजार से अधिक लोगों के लिए महाप्रसाद रखा।
शहर के बाविसा फलिया उमरकुई रोड पर जलाराम बप्पा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर में सवेरे सत्यनारायण भगवान की पूजा हुई। जयंती के कारण मंदिर में सवेरे से श्रद्धालुओं का आगमन आरम्भ हो गया। मंदिर में पंडितों ने बप्पा की जीवनी एवं उनका पाठ किया। जलाराम बप्पा की प्रिय खिचड़ी कढ़ी, मिठाई का प्रसाद वितरित किया। दिन में तीन बार महाआरती की गई, जिसमें शहर के विभिन्न विस्तारों में लोग पहुंचे। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। सामरवरणी बप्पा के मंदिर में पूजा-अर्चना, कथा-पाठ के बाद महाप्रसाद रखा, जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। पहले भगवान सत्यानारायण की कथा हुई। आसपास के श्रद्धालुओं ने कथा सुनने का लाभ उठाया। दादरा नगर हवेली के रखोली, दादरा, नरोली के मंदिरों में भी भव्य सजावट की गई। रखोली में जलाराम बप्पा के साथ भगवान श्रीराम, जानकी की पूजा की गई। दादरा बप्पा के मंदिर में शाम तक धार्मिक कार्यक्रम चलते रहे। यहां उद्योगपति एवं व्यापारियों ने दान किया।
patrika
धूमधाम से मनाया जलाराम जयंती महोत्सव
दमण. दमण के भीमपोर में जलाराम जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव में दक्षिण गुजरात और दमण के हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.30 बजे जलाराम बापा की पादुका पूजा से की गई। 7.00 बजे मंगला आरती के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर दमण दीव सांसद लालू पटेल, यूथ एक्शन फोर्स दमण के प्रमुख उमेश पटेल, विशाल टंडेल, भीमपोर पंचायत की सरपंच निर्मला पटेल आदि ने बापा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद महाप्रसाद शुरू किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो