scriptकेमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, तीन घंटे बाद काबू पाया | Chemical company caught fire, controlled after three hours | Patrika News

केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, तीन घंटे बाद काबू पाया

locationसूरतPublished: Nov 18, 2019 09:55:29 pm

उधना क्षेत्र में हुआ हादसा

केमिकल कंपनी में लगी भीषण आग, तीन घंटे बाद काबू पाया

File Image

सूरत. उधना उद्योगनगर की एक केमिकल कंपनी में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है।

दमकल विभाग के मुताबिक उधना उद्योगनगर रोड नंबर 1 पर रमेश भाटिया की भाटिया केमिकल नाम की कंपनी में सोमवार तड़के करीब तीन बजे अचानक आग भड़क उठी। केमिकल का बड़ा जत्था होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि कंपनी में मौजूद कर्मचारी समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए। आग के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर डुंभाल, मान दरवाजा, घांची शेरी, भेस्तान, नवसारी बाजार और मजूरा दमकल स्टेशन की 12 गाडिय़ां मौके पर रवाना की गईं। दमकलकर्मियों ने पानी और फॉम की बौछार कर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई, लेकिन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो