सूरत

CHORI : सूरत जिला न्यायालय से 8.44 लाख का सोना-चांदी चोरी

– कर्मचारी ने घर से लाकर कार्यालय में रखा था
CHORI: 8.44 lakh gold and silver stolen from Surat District CourtEmployee brought from home to office

सूरतFeb 28, 2020 / 11:47 am

Dinesh M Trivedi

CHORI : सूरत जिला न्यायालय से 8.44 लाख का सोना-चांदी चोरी


सूरत. अठवालाइन्स स्थित सूरत जिला न्यायालय में स्टेनो के कार्यालय से ८ लाख ४४ हजार रुपए का सोना व चांदी चोरी होने का मामला सामने आया है। यह सोना-चांदी कोर्ट में कार्यरत निजी सहायक का था, जो उसने घर से लाकर अपने कार्यालय की अलमारी में रखा था। अलमारी से रहस्यमय हालात में सोना-चांदी गायब हो गया। गुरुवार को मामला सामने आने पर उमरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के मुताबिक पालनपुर गाम श्रीपद पोनोरमा निवासी दीपेश पुत्र परेश पारेख अहमदाबाद से २०० ग्राम सोना व ५०० ग्राम चांदी लेकर आए थे। कुछ दिन अपने घर पर रख कर गत १६ फरवरी को सुबह बैंक में रखने के लिए निकले थे, लेकिन बैंक में लॉकर उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्होंने अठवालाइन्स स्थित कोर्ट बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय की अलमारी में रख दिया, जिसकी चाबी उन्हीं के पास रहती थी। १८ फरवरी को उन्होंने सोने वाली थैली अलमारी में देखी थी। उसके बाद उस पर ध्यान नहीं दिया। इस बीच २५ फरवरी को उनकी चाबी गुम हो गई। उन्होंने इस बारे में अपने सहकर्मियों से बातचीत की, लेकिन चाबी नहीं मिली। उसी दिन कोर्ट में नकली चाबी बनाने वाला हिम्मतलाल नाम का व्यक्ति आया। एक सहकर्मी के कहने पर वह उसे बुला लाए। उसने दो नई चाबियां बना कर दी। उसके जाने के बाद उन्होंने अलमारी की जांच की तो सोने वाली थैली गायब थी। इस पर वह हिम्मतलाल के घर गए उससे पूछताछ की। उसके थैलों की भी जांच की, लेकिन सोने चांदी वाली उनकी प्लास्टिक की थैली नहीं मिली। गुरुवार को दीपेश ने उमरा पुलिस से संपर्क किया और घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक एम.आइ.सालुंके ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट से अनुमती लेकर सीसी टीवी फुटेज की जांच की जाएगी। उसके बाद कुछ पता चल पाएगा।

Home / Surat / CHORI : सूरत जिला न्यायालय से 8.44 लाख का सोना-चांदी चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.