पालिका को घेरने की नागरिकों ने दी धमकी
दो सोसायटियों के बीच विवाद के कारण अधूरा पड़ा है काम

भरुच. भरुच शहर में भाजपा के गढ़ माने जाने वाले वार्ड नंबर तीन में लिंक रोड पर स्थित नारायण नगर चार सोसायटी में ही ड्रेनेज लाइन व पीने के पानी की पाइप लाइन का काम अधूरा छोड़ दिए जाने से स्थानीय लोगो में गहरी नाराजगी है।
इस कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सडक़ पर पड़े मेटल, रेती कपची के ढेर के कारण सीनियर सिटीजनों के साथ बालकों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। लोगों ने कलक्टर से भी गुहार लगाई थी मगर कोई कार्यवाही नहीं की गई। पांच दिन के भीतर अधूरे काम को पूरा नहीं कराने पर स्थानीय लोगो ने नगरपालिका का घेराव करने की धमकी गुरुवार को दी।
इस मामले में पालिका के वार्ड नंबर तीन में पूर्व सभासद नरेश सुथारवाला ने कहा कि नारायण नगर चार में रोड,रास्ता व गटर लाईन का काम चालू कराया गया था। नारायण नगर चार व मनीषानंद सोसायटी के बीच कॉमन प्लाट का विवाद होने पर प्रमुख व सीओ ने स्थल पर जाकर लोगों को समझाने का प्रयास भी किया था। दोनों सोसायटी के निवासियों के बीच सहमति नहीं बनने के कारण काम अधूरा पड़ा है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज