scriptSurat News : मेघ थमे, राहत मिली | Cloud stop, relieved | Patrika News

Surat News : मेघ थमे, राहत मिली

locationसूरतPublished: Aug 11, 2019 08:42:56 pm

उकाई में कम हुआ इनफ्लो

patrika

Surat News : मेघ थमे, राहत मिली

सूरत. शहर में लगातार दो सप्ताह से हो रही बारिश ने रविवार को विराम लिया तो लोगों ने राहत महसूस की। रविवार सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन इसके बाद आसमान में छाए बादल हट गए और लोगों को सूर्यदेवता के दर्शन हुए। दिनभर शहर में आसामान खुला रहा। पिछले कुछ दिन से हो रही लगातार बारिश से लोग परेशान थे और बारिश थमने का इंतजार कर रहे थे। आखिर रविवार को बरखा रानी ने विराम लिया। मनपा के फ्लड कंट्रोल विभाग के मुताबिक रविवार सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक हल्की बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान सेंट्रल जोन में 18 मिमी, रांदेर जोन में 10 मिमी, कतारगाम जोन में 15 मिमी, वराछा जोन ए-में 15 मिमी, जोन बी में 09 मिमी, उधना जोन में 20 मिमी, अठवा जोन में 15 मिमी और लिंबायत जोन में 12 मिमी बारिश हुई। दोपहर 12 बजे बाद आसामान खुल गया और हल्की धूप ने लोगों को राहत दी।

उकाई में कम हुआ इनफ्लो


उकाई बांध को लेकर सूरत के लिए रविवार राहत भरा रहा। उकाई कैचमेंट एरिया में बारिश का जोर कम रहा। हथनूर बांध से भी छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा में काफी गिरावट आई है। उकाई बांध में पानी फिलहाल रूल लेवल से २.३ फीट ज्यादा है। इसलिए बांध में जितना पानी आ रहा है, रूल लेवल को मेंटेन करने के लिए बांध प्रशासन पूरा पानी तापी में छोड़ रहा है। माना जा रहा है कि यही हालत रही तो आगामी दिनों में बांध से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा में खासी कमी आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो