scriptCMA RESULT : Surat 87 result in CMA Foundation | CMA RESULT : सीएमए फाउंडेशन में सूरत का 87% परिणाम | Patrika News

CMA RESULT : सीएमए फाउंडेशन में सूरत का 87% परिणाम

locationसूरतPublished: Feb 02, 2023 08:23:06 pm

सूरत. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया Institute of Cost Accountants of India की फाउंडेशन परीक्षा में सूरत का परिणाम 87 प्रतिशत रहा है। 186 में से 161 विद्यार्थी सीएमएस CMA RESULT का प्रथम पड़ाव पास करने में सफल हुए हैं। शहर की खुशी बदलानी ने सर्वाधिक 368 तो मुस्कान लालवानी ने गणित में 100 अंक हासिल कर शहर का गौरव बढ़ाया है।

CMA RESULT : सीएमए फाउंडेशन में सूरत का 87% परिणाम
CMA RESULT : सीएमए फाउंडेशन में सूरत का 87% परिणाम

दिसम्बर में सीएमए फाउंडेशन की ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी। सूरत से 186 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। बुधवार को वेबसाइट पर परिणाम जारी होते ही शहर के विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। CMA RESULT 161 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। 400 अंकों की इस परीक्षा में खुशी बदलानी ने सर्वाधिक 368, महक आरीवाला ने 366, देवांशु गोविंदजीवाला और पलक अग्रवाल ने 360 अंक हासिल किए। इसके अलावा मुस्कान लालवानी ने गणित विषय में 100 में 100 अंक हासिल कर शहर का नाम रोशन कर दिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.