सूरतPublished: Mar 25, 2023 07:33:58 pm
Divyesh Kumar Sondarva
सूरत. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया Institute of Cost Accountants of India (आईसीडब्ल्यूएआई) ICWAI की ओर से दिसम्बर 2022 में ली गई CMA RESULT फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सूरत के विद्यार्थी छा गए हैं। सूरत का फाइनल में 24 और इंटरमीडिएट में 37 प्रतिशत परिणाम रहा है। मूल राजस्थान के दो विद्यार्थियों समेत चार विद्यार्थी इंडिया टॉप 50 में स्थान बनाने में सफल हुए हैं।
- परिणाम 37 प्रतिशत :
Institute of Cost Accountants of India फाइनल में सूरत से 105 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 18 पास हुए और 7 विद्यार्थियों ने सिंगल ग्रुप पास किया है। CMA RESULT इसका परिणाम 24 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में सूरत से 289 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। इनमें 54 पास हुए और 53 ने सिंगल ग्रुप पास किया। इंटरमीडिएट का परिणाम 37 प्रतिशत दर्ज हुआ।
- राजस्थान के विद्यार्थी रैंक में :
CMA RESULT फाइनल की परीक्षा में वृति गोहिल ने 438 अंक हासिल कर देश में 50वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट परीक्षा में मूल राजस्थान के जैसलमेर के श्याम मेहता ने 508 अंकों के साथ देश में 28वां, मूल राजस्थान के देवगढ़ के कौशिक शाह ने 505 अंकों के साथ 31वां और दीपकुमार इसमांलीया ने 502 अंकों के साथ 33वां स्थान हासिल करने में सफल हुए हैं।