फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस में आज से बदलेंगे कोच
सूरतPublished: Jul 27, 2023 09:37:02 pm
- राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से रखी थी यात्रियों के मन की बात ...
- चार सेकंड क्लास चेयरकार डिब्बों को द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बों से बदला


फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस में आज से बदलेंगे कोच
सूरत. सूरत-मुम्बई फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस में डबल डेकर कोच हटाकर एलएचबी रैक लगाने के बाद से ही यात्रियों में असंतोष देखने को मिल रहा है। रैक पुरानी होने के कारण यात्रियों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान पत्रिका ने पहले दिन से ही यात्रियों की तकलीफों को प्रमुखता से उठाया है। अब पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग पर एलएचबी रैक के संरचना में बदलाव करने का निर्णय किया है।