scriptरंग-रंगीलो आयो फागण को त्योहार… | Colorful festivals come to Phagan ... | Patrika News

रंग-रंगीलो आयो फागण को त्योहार…

locationसूरतPublished: Feb 24, 2020 08:55:10 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति की ओर से निशान पूजन व फागोत्सव, निशान पूजन में झूमे श्रद्धालु श्यामभक्त

रंग-रंगीलो आयो फागण को त्योहार...

रंग-रंगीलो आयो फागण को त्योहार…

सूरत. खाटूधाम में आयोजित फाल्गुन लक्खी मेले में बाबा श्याम के संग रंग-गुलाल से होली खेलने के लिए जाने वाले श्रीरंगीला श्याम सेवा समिति की ओर से निशान पूजन व फागोत्सव का आयोजन रविवार को हर्षोल्लास के साथ किया गया। समिति के गणेश अग्रवाल ने बताया कि खाटूधाम यात्रा से पूर्व शहर में वेसू की सनराइज रेजिडेंसी प्रांगण में रविवार शाम बाबा श्याम का दरबार सजाया गया और बाद में भक्तिभाव के साथ निशान पूजन का आयोजन हुआ। इस मौके पर आयोजित फागोत्सव में समिति सदस्य श्रद्धालु जमकर झूमे। इस दौरान प्रदीप गोयल, पुलकित शर्मा आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान समिति के श्याम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

निशान यात्रा में लगेंगे जयकारे

पाम एवेन्यू परिवार की ओर से फाल्गुन एकादशी के उपलक्ष में 6 मार्च को निशान पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा सुबह आठ बजे वेसू के पाम एवेन्यू से रवाना होकर वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम पहुंचेगी। यात्रा में विभिन्न झांकियां, बैंड-बाजे आदि शामिल रहेंगे। यात्रा में शामिल श्रद्धालु बाद में बाबा श्याम के निशान अर्पित किए जाएंगे। इससे पूर्व 5 मार्च को शाम साढ़े सात बजे से आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे।

आज रवाना होंगे खाटू

श्रीसांवरिया सेवा संघ की ओर से फाल्गुन एकादशी के उपलक्ष में मंगलवार को खाटूधाम के लिए यात्री दल रवाना होगा। संघ के 50 यात्री मंगलवार रात गणगौर एक्सप्रेस से रवाना होंगे। बाद में 26 फरवरी को सुबह जयपुर से रींगस के लिए रवाना होंगे और वहां शाम साढ़े चार बजे परसरामपुरिया धर्मशाला में निशान पूजन के बाद पैदल खाटूधाम के लिए रवाना होंगे। वहां बाबा को निशान अर्र्पित कर 27 को सालासर धाम, जीणमाता, राणी सती, शाकम्भरी, लोहार्गल, रामदेवजी, भीमसर बालाजी, दो जांटी बालाजी व चुड़ीधाम दर्शन कर 28 को जयपुर-बांद्रा से सूरत के लिए रवाना होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो