scriptआओ बने भगीरथ…आज से | Come on begging ... from today | Patrika News

आओ बने भगीरथ…आज से

locationसूरतPublished: May 25, 2019 09:21:41 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

सूरत समेत दक्षिण गुजरात में अभियान की आज से शुरुआत

patrika

आओ बने भगीरथ…आज से

सूरत. गुजरात की आर्थिक राजधानी व धर्मप्रेमियों की नगरी सूरत में रविवार को सैकड़ों लोग संरक्षित जल, सुरक्षित कल के उद्देश्य के साथ जल बचाने का संकल्प राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के अन्तर्गत ग्रहण करेंगे। इसके अलावा मानसून में बारिश के पानी को व्यर्थ बहने से बचाने का अनूठा प्रयास भी करेंगे।
सामाजिक सरोकार की दिशा में महत्वपूर्ण रूप से जल संचय का प्रेरणात्मक कार्य रविवार को देश में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटका, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल के समान गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत महानगर में भी अमृतं जलम् अभियान के तहत राजस्थान पत्रिका की ओर से आओ भगीरथ बने…कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सूरत व दक्षिण गुजरात में अभियान से जुड़़ा पहला कार्यक्रम शहर में पांडेसरा की औद्योगिक उपक्रम लक्ष्मीपति मिल व सिद्धिविनायक मिल परिसर में सुबह दस बजे से किया जाएगा। इसके अन्तर्गत आगामी मानसून के दौरान बारिश के जल का संचय करने के उद्देश्य लक्ष्मीपति मिल में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की साफ-सफाई की जाएगी। वहीं, सिद्धिविनायक मिल में श्रमिक, कर्मचारी समेत अन्य कई लोग संरक्षित जल, सुरक्षित कल के रूप में शपथ लेंगे। मिल परिसर में सैकड़ों कर्मचारियों को अमृतं जलम् अभियान की शपथ गुजरात के युवा उद्यमी संजय सरावगी दिलाएंगे।

खेरगाम में होगी तालाब की सफाई


दक्षिण गुजरात के नवसारी जिले के खेरगाम कस्बे के मुख्य तालाब की साफ-सफाई राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के अन्तर्गत रविवार सुबह नौ बजे से की जाएगी। तालाब की सफाई के दौरान कस्बे के कई प्रबुद्धजन, सक्रिय कार्यकर्ता के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो