संगठन की प्रदेश सचिव मीनाक्षी जोशी ने बताया कि स्पेशल मिलिटरी ऑपरेशन के नाम पर रूस जो कुछ यूक्रेन में कर रहा है। हम उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है। यूक्रेन की मासूम जनता साम्राज्यवादी ताकतों की महत्वाकांक्षाओं का शिकार हो रही है। फिर चाहे वह रुस हो या अमरीकी साम्राज्यवादी नाटो।
यह पूरे विश्व की शांती के लिए खतरनाक है और इसके दुष्परिणाम पूरे विश्व को भूगतने पडेंगे। यूक्रेन की ताबाही के लिए अमरीका व नाटो भी उतरे ही जिम्मेदार है। साम्राज्यवादी ताकतें हमेशा गरीबी, बरोजगारी, समेत अपनी अन्य विफलताओं को छिपाने व लोगों का ध्यान हटाने के लिए तनाव व युद्ध की स्थितियों का निर्माण करते है।
---------------------------------
---------------------------------
भतीजे ने चाचा के घर की थी चोरी, लिम्बायत पुलिस किया भेद उजागर सूरत. कुछ दिन पूर्व लिम्बायत के निलमनगर में हुई 19.45 लाख रुपए की चोरी का भेद उजागर कर पुलिस ने चोरी के आरोप में पीडि़त के भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप उर्फ गोलू ने ही निलमनगर निवासी पीडि़त सुनील कुमार सोनी के घर में चोरी की थी।
गत 11 फरवरी को सुनील सपरिवार सोमनाथ धाम में दर्शन के लिए गए थे। वहां से 13 फरवरी को लौटे। इस बात की जानकारी प्रदीप को थी। गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर प्रदीप सुनील से रंजिश रखे हुए था। जिसके चलते उसने चोरी की। पड़ताल ेंमें प्रदीप की भूमिका सामने आने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
----------------
----------------