MALL ME VASOOLI : रुपए नहीं देने पर कार लॉक की पुलिस ने छुड़वाई !
सूरतPublished: Dec 04, 2022 05:22:13 pm
- वीआर मॉल के पार्किंग संचालक के खिलाफ उमरा थाने में दी लिखित शिकायत


MALL ME VASOOLI : रुपए नहीं देने पर कार लॉक की पुलिस ने छुड़वाई !
सूरत. माल में आने वाले लोगों को एक घंटे तक मुफ्त पार्किंग की सुविधा देने को लेकर सुप्रिम कोर्ट का आदेश होने के बावजूद वीआर माल में अवैध रूप से वसूली करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में समाजसेवी ने पुलिस की मदद लेकर उमरा थाने में कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी है।