script

Surat News : स्वामीनारायण संप्रदाय के महंत के खिलाफ कोर्ट में शिकायत

locationसूरतPublished: Sep 17, 2019 04:05:10 pm

Swaminarayana Sampraday; अनुसूचित जाती समुदाय को लेकर महंत विश्ववल्लभ ने की थी विवादीत टिप्पणी

Surat News : स्वामीनारायण संप्रदाय के महंत के खिलाफ कोर्ट में शिकायत

file image

सूरत. प्रवचन के दौरान अनुसूचित जाती समुदाय को लेकर विवादी टिप्पणी करने को लेकर आखिर स्वामीनारायण संप्रदाय के महंत स्वामी विश्ववल्लभ के खिलाफ अमरोली के एक व्यक्ति ने कोर्ट में शिकायत की है। कोर्ट ने वेरिफिकेशन के बाद सीआरपीसी की धारा 202 के तहत पुलिस को जांच सौंपते हुए कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने मां का लिया आशीर्वाद, साथ में खाया खाना

शिवसेना में शामिल हो सकती हैं पूर्व कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर, अटकलें तेज!


अश्विनीकुमार रोड अलकापुरी स्थित स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी विश्ववल्लभ के प्रवचन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें महंत स्वामी विजयवल्लभ प्रवचन के दौरान अनुसूचित जाती समुदाय के खिलाफ विवादीत टिप्पणी कर रहे है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अनुसूचित जाती समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया है और महंत स्वामी विश्ववल्लभदास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस दौरान टिप्पणी से आहत अमरोली गणेशपुरा कृष्णनगर निवासी प्रविणकुमार हमीरभाई मोख्ररा ने अधिवक्ता कल्पेश देसाई और राकेश मैसूरिया के जरिए महंत स्वामी विश्ववल्लभ के खिलाफ कोर्ट में आदिवासी अत्याचार धारा के तहत शिकायत कर गुहार लगाई थी कि आरोपित स्वामी समेत सोशल वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी। कोर्ट ने वेरफिकेशन के बाद शिकायत दायर कर ली और सीआरपीसी की धारा 202 के तहत पुलिस को जांच कर कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो