शुक्रवार शाम कांग्रेस के शहर कार्यकारी अध्यक्ष नैषध देसाई समेत के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आयकर कार्यालय पर पहुंचे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान कार्याकर्ता सडक़ पर भी बैठ गए, जिससे यातायात प्रभावित होने लगा। पुलिस ने सभी को टिंगाटोली कर हिरासत में ले लिया। नैषध देसाई ने भाजपा पर संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया।
नूपुर शर्मा के समर्थन में सडक़ों पर उतरे राष्ट्रसेना समेत विभिन्न हिंदू संगठन और साधू-संत
सूरत. भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर एक ओर जहां देशभर में मुस्लिम समुदाय का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, शुक्रवार को शहर में राष्ट्रसेना समेत विभिन्न हिंदू संगठन के सैंकड़ों कार्यकर्ता और साधु-संत नूपुर शर्मा के समर्थन में सडक़ों पर उतर आए। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सूरत. भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर एक ओर जहां देशभर में मुस्लिम समुदाय का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, शुक्रवार को शहर में राष्ट्रसेना समेत विभिन्न हिंदू संगठन के सैंकड़ों कार्यकर्ता और साधु-संत नूपुर शर्मा के समर्थन में सडक़ों पर उतर आए। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रसेना की अगुवाई में शुक्रवार सुबह 150 से अधिक हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मोर्चा निकाला। नुपूर शर्मा के समर्थन में और हिंसा फैलाने वालों के कार्रवाई की मांग संबंधित सूत्र लिखे प्लेकार्ड और बैनरों के साथ कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने नूपूर शर्मा के समर्थन में नारे लगाए और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संतों ने बताया कि नूपुर शर्मा का सभी हिंदू संगठन समर्थन करते है। पूरा मामला न्यायपालिका में विचाराधिन है, ऐसे में कुछ अराजक तत्व प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं और देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस तरह की हिंसा कतई बरदाश्त नहीं की जा सकती। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सभी संगठनों ने अराजकता फैलानों वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।