पुलिस के मुताबिक नानपुरा स्थित एसजीएसटी विभाग द्वारा 18 नवम्बर 2021 को कर चोरी के मामले में महाराष्ट्र पासिंग वाहन का तांबे के स्क्रेप लदा एक वाहन पकड़ा था। इसे नानपुरा स्थित विभागीय कार्यालय की पॉर्किंग में रखने के साथ ही संबंधित व्यापारी के रजिस्टर्ड ईमेल पर नोटिस भेजा गया था। उसके बाद 20 नवम्बर 2021 को वाहन डिटेन किया गया।
समय-समय पर संबंधित व्यापारी को नियमानुसार ईमेल से नोटिस भेजे गए, लेकिन वाहन छुड़ाने कोई नहीं आया। इस पर वाहन का जब्त कर लिया गया। गत 5 दिसम्बर को वाहन का फिजिकल वैरीफिकेशन किया गया तो वाहन में 4279 किलो तांबे का स्क्रेप कम मिला।
तांबे की जगह 2257 किलो एमएस स्क्रेप मिला। किसी ने तांबे का स्क्रेप निकाल दिया और उसकी जगह एमएस यानी स्टील का स्क्रेप डाल दिया। विभाग के मुताबिक 29 लाख 10 हजार 134 रुपए का तांबा चोरी हो गया।
छह माह बाद दर्ज करवाई प्राथमिकी एसजीएसटी विभाग के परिसर में चोरी की यह घटना 18 नवम्बर 2021 से 5 दिसम्बर 2021 के दौरान किसी समय हुई। विभाग ने तुंरत इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई। घटना के छह माह गुरुवार रात को विभाग के अधिकारी विपुल देसाई ने अठवालाइन्स पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।
ना सिक्युरिटी ना सीसीटीवी मामले की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक एनए पटेल ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि विभाग का कार्यालय शाम छह बजे बंद हो जाता है। उसके बाद कोई सुरक्षाकर्मी वहां नहीं रहता। मौके पर कोई सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला है। पूछताछ व जांच जारी है।
---------------------
---------------------