scriptसूरत में फिर से कोरोना के 300 पोजेटिव, 292 स्वस्थ, दो की मौत | Corona again has 300 positive, 292 healthy, two dead | Patrika News

सूरत में फिर से कोरोना के 300 पोजेटिव, 292 स्वस्थ, दो की मौत

locationसूरतPublished: Sep 26, 2020 10:00:02 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 27,692 हुई, 24,265 स्वस्थ, अब तक 909 की मौत

सूरत में फिर से कोरोना के 300 पोजेटिव, 292 स्वस्थ, दो की मौत

सूरत में फिर से कोरोना के 300 पोजेटिव, 292 स्वस्थ, दो की मौत

सूरत.

शहर और जिले में शुक्रवार को 300 कोरोना पॉजिटिव मिले और 2 जने की मौत हुई है। इसमें शहर के लिम्बायत परवत गाम के एक वृद्ध की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जिले में भी एक मौत दर्जनकी गई है। इसके अलावा शहर में नए 184 और सूरत जिले में 116 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं, कुल 292 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत शहर और जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27,692 हो गई है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में जो नए 184 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। उनमें शुक्रवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 57, रांदेर जोन में 33, वराछा-ए जोन में 21, सेंट्रल जोन में 13, वराछा-बी जोन में 12, कतारगाम जोन में 18, लिम्बायत जोन में 15, उधना जोन में 15 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 20,627 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 18,496 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। शुक्रवार को सूरत शहर में 182 और ग्रामीण क्षेत्र में 110 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 7065 कोरोना मरीज मिले, जिसमें 5769 मरीज स्वस्थ हुए।

108 कर्मचारी, वार्डबॉय और 6 बिजनसमैन पॉजिटिव

न्यू सिविल अस्पताल प्वॉइंट 108 एम्बुलेंस कर्मचारी, स्मीमेर अस्पताल में वार्डबॉय, अडाजन में फिजियोथेरापिस्ट, राधे मार्केट में साड़ी, सुरभी टेक्सटाइल, जे. जे. मार्केट, यार्न, हीरा, ऑटो गैरेज व्यवसायी समेत 6 बिजनसमैन, दो छात्र, शिक्षक, बी. जी. मिश्रा स्कूल के ट्रस्टी, किसान, डुमस जिंगा तलाव कर्मचारी, राजहंस में सीए, कमला मार्केट में ब्रोकर, एलएंडटी मैनेजर, रिलायंस में सुपरवाइजर, 6 आरोपी, कटलरी दुकानदार, निजी कंपनी में इंजीनियर, कतारगाम यस बैंक कर्मचारी, मनपा एकाउंट विभाग में सीनियर क्लर्क, पाल मार्केटिंग कर्मचारी, मोबाइल दुकानदार, तीन सफाई कर्मचारी, सायण सुगर फैक्ट्री कर्मचारी, इरिगेशन विभाग के कर्मचारी, एम्ब्रोयडरी वर्क, 2 हीरा श्रमिक, आदि की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो