scriptCorona Alert: बारडोली नपा सतर्क, दवाई का छिड़काव शुरू | Corona Alert: Bardoli nappa alert, drug spraying started | Patrika News

Corona Alert: बारडोली नपा सतर्क, दवाई का छिड़काव शुरू

locationसूरतPublished: Mar 18, 2020 06:57:17 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

पालिका प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की भीड़भाड़ और ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों मे दवाई का छिड़काव करने के साथ-साथ सफाई भी शुरू
The municipal administration also initiated action against those who spit in public placesIn addition to spraying medicine in crowded and heavily populated areas, cleanliness also started

Corona Alert: बारडोली नपा सतर्क, दवाई का छिड़काव शुरू

दवाई का छिड़काव करने के साथ-साथ सफाई भी शुरू कर दी गई

बारडोली. कोरोना वायरस नहीं फैले, इसके लिए पालिका का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। मंगलवार से शहर के अलग-अलग क्षेत्र में दवाई का छिड़काव शुरू किया गया। भीड़भाड़ वाली जगहों पर खास ध्यान रखा जा रहा है। वहीं पालिका ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की है।
Corona Alert: बारडोली नपा सतर्क, दवाई का छिड़काव शुरू
कोरोना के कारण बारडोली शहर समेत पूरे जिले में दहशत का माहौल
कोरोना के कारण बारडोली शहर समेत पूरे जिले में दहशत का माहौल है। अभी तक राज्य में एक भी केस पॉजेटिव नहीं मिला है। फिर भी सरकार और प्रशासन द्वारा सावधानी रखी जा रही है। बारडोली नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे शहर में दवाई का छिड़काव शुरू किया गया है। शहर के सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ और ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों मे दवाई का छिड़काव करने के साथ-साथ सफाई भी शुरू कर दी गई है। साथ ही लोगों को सावधानी रखने की नसीहत भी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि मंगलवार से पूरे शहर में पालिका की टीम ने दवाई छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया है। एक विशेष टीम बनाकर सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
थूकने वालों पर भी कार्रवाई…
दवाई के छिड़काव के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों के खिलाफ भी मंगलवार से कार्रवाई शुरू की गई। शहर के अलग-अलग क्षेत्र में शाम पांच बजे तक तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें प्रति व्यक्ति 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। पालिका के इस कदम से सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से लोग डर रहे हंै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो