scriptवांसदा में व्यापारियों ने स्वेच्छा से रखा बंद | corona infection, lockdown, Vansada | Patrika News

वांसदा में व्यापारियों ने स्वेच्छा से रखा बंद

locationसूरतPublished: Apr 11, 2021 11:45:50 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास

वांसदा में व्यापारियों ने स्वेच्छा से रखा बंद

वांसदा में व्यापारियों ने स्वेच्छा से रखा बंद

वांसदा. वांसदा तहसील में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गत दिनों एक ही दिन में तहसील में कोरोना के 32 केस सामने आने पर आरोग्य विभाग में हड़कंप मच गया था। इसे देखते हुए महाराष्ट्र से सटे बिलमोड़ा बार्डर पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर आने वालों की सघन जांच हो रही है। इसके साथ ही लोगों से वैक्सीन लगाने और कोरोना टेस्ट की अपील भी की गई है। इसके अलावा प्रशासन की अपील के बाद वांसदा तहसील में रविवार को रानीफलिया, हनुमानबारी विस्तार के व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी। दूध एवं दवा को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही।
दो दिन में कोरोना के 88 मरीज मिलने से हड़कंप


खेरगाम. नवसारी जिले में कोरोना ने हाहाकार मचाया है। शनिवार और रविवार को नवसारी जिले में कोरोना के 88 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मचा है। कोरोना से हालात चिंताजनक होने पर जिले में शनिवार और रविवार का दो दिवसीय बंद भी व्यापारियों की ओर से रखा गया था। रविवार को कोरोना को मात देने वाले 15 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। शनिवार को सबसे ज्यादा 31 कोरोना मरीज वांसदा में तथा रविवार को सबसे ज्यादा 28 मरीज गणदेवी तहसील में मिले। नवसारी तहसील में 15 और बिलीमोरा में आठ कोरोना मरीज पाए गए। जिले में कोरोना के 209 एक्टिव केस हैं। पूरे जिले में अब तक 1959 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 102 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीज बढऩे पर नवसारी जिले के अस्पतालों में बेड खाली नहीं है और कई जगह हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया गया है। हालात को देखते हुए शनिवार को प्रभारी सचिव अनुपमा आनंद ने अधिकारियों के साथ बैठक की और मरीजों को जल्दी उपचार की सुविधा सहित जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की सूचना भी दी। बैठक में कलक्टर, जिला विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो