scriptकोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट | Corona Infection, Mask, Distance, Silvasa, Sanitizer, Cleanliness | Patrika News
सूरत

कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट

मास्क का उपयोग, ढाई गज की दूरी, सेनेटाइजर व साफ-सफाई के साथ टीकाकरण अभियान पर जोर

सूरतJun 03, 2021 / 07:52 pm

Gyan Prakash Sharma

कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट

कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट

सिलवासा. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के नीचे आ गई है। रोजाना ढाई हजार सैंपल लिए जाते हैं, जिसमें संक्रमित 5-6 ही मिल रहे हैं। अब जिले से कोरोना विदाई की करवट पर पहुंच गया है।
कोरोना फिर दस्तक नहीं दे, इसके लिए प्रशासन सख्त है। मुंह पर मास्क का उपयोग, ढाई गज की दूरी, सेनेटाइजर व साफ-सफाई के साथ टीकाकरण अभियान पर जोर दिया जा रहा है। दूसरे राज्यों में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी है, वहीं प्रशासन विशेष शिविर लगाकर रोजाना 3200 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके बावजूद कई लोग टीका लगवाने के इच्छुक नहीं हैं।

जिला प्रशासन की अपील-कोरोना गाइडलाइन की पालना करें


सिलवासा नगर परिषद की ओर से झंडा चौक स्कूल में पुन: टीकाकरण शिविर चालू किया है, जिसमें शहर को कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके साथ जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी कोरोना की गाइडलाइन की पालना करे। बाजारों में दुकानदार के साथ ग्राहक को भी नियमों का पालन करना जरूरी है।

Hindi News / Surat / कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो