कार्यालयों में मास्क की सूचना का पालन नहीं
पिछले दिनों कलक्टर ने कोरोना केस बढ़ता देखकर सभी सरकारी कार्यालयों के सभी कर्मचारियों और वहां आने वाली जनता के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया था। इसके लिए कार्यालयों में सूचना भी लगाई गई थी। लेकिन इस आदेश का पालन खुद वहां काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी ही नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को वापी मामलतदार कार्यालय में सभी विभाग में कोई भी कर्मचारी मास्क लगाए नहीं मिला। अपने कार्य के लिए आने वाले लोग भी बिना मास्क के ही भीड़ लगाए रहे। कार्यालयों में प्रवेश द्वार पर कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की सूचना जरूर लगी थी, लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नहीं लगा था। कलक्टर के आदेश के एक - दो दिन तक कार्यालय के बाहर मास्क लगाने को लेकर औपचारिकता निभाई गई लेकिन बाद में किसी ने गंभीरता से नहीं लिया और बिना मास्क के आना जाना लगा है।
गंभीर लक्षण नहीं इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल पटेल ने बताया कि अभी तक किसी मरीज में गंभीर प्रकार के लक्षण नहीं है। लेकिन सतर्कता जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभी तक जितने में भी कोरोना मरीज मिले हैं सभी घर पर ही हैं कोई अस्पताल में भर्ती नहीं है। गत दिनों एक मरीज भर्ती किया गया था उसे भी ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। सभी मरीज घर पर रहकर ही उपचार करवा रहे हैं।