शहर में कोरोना मरीजों की संख्या दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ही बढऩा शुरू हो गई थी। जनवरी के पहले सप्ताह में ही कोरोना ने दूसरी लहर के पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए। इस लहर में पीक 18 जनवरी को था, जिसमें 24 घंटे में 3,563 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे। उस समय शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 15.2 प्रतिशत था, लेकिन अब कोरोना मरीजों की संख्या में 19 जनवरी से ही गिरावट देखने को मिल रही है। कोरोना मरीजों की संख्या 1500 के आसपास आ गई है।
गौरतलब है कि 18 जनवरी को शहर में सर्वाधिक 3563 संक्रमित मरीज मिले थे और रिकवरी दर 84.44 प्रतिशत थी। वहीं, 23 जनवरी को 1512 संक्रमित मिले और रिकवरी दर 1.7 प्रतिशत बढक़र 86.14 प्रतिशत हो गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना की तीसरी लहर का पीक खत्म होने से राहत की सांस ली है। हालांकि धन्वंतरी रथ और संजीवनी रथों की संख्या अभी भी उतनी ही है और टेस्टिंग के साथ होम आइसोलेशन वाले मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है।
चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि इमरजेंसी विभाग में गंभीर मरीजों की टेस्टिंग करने के निर्देश हैं। न्यू सिविल अस्पताल के असिस्टेंट आरएमओ डॉ. ओंकार चौधरी ने बताया कि इमरजेंसी विभाग में सोमवार शाम तक 29 मरीजों का टेस्ट किया, जिसमें 3 पॉजिटिव मिले है। इसी तरह पिछले 10 दिनों की बात करें तो इमरजेंसी विभाग में कुल 990 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 118 मरीज संक्रमित मिले थे। अब कोविड-19 अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या 100 से भी कम हो गई है। जबकि पिछले दिनों 150 से 200 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे थे। आगामी सप्ताह तक एडमिशन में भी कमी आने की बात कही जा रही है।
इमरजेंसी विभाग में टेस्ट और संक्रमित दिनांक /टेस्टिंग /पॉजिटिव 23 जनवरी -62 -2 22 जनवरी -79 -9 21 जनवरी -105 -5 20 जनवरी -99 -12 19 जनवरी -110 -14
18 जनवरी -124 -14 17 जनवरी -114 -8 16 जनवरी -93 -10 15 जनवरी -112 -23 14 जनवरी -92 -21 कुल -990 -118
न्यू सिविल कोविड-19 अस्पताल में ओपीडी और इंडोर
न्यू सिविल कोविड-19 अस्पताल में ओपीडी और इंडोर
दिनांक /ओपीडी /भर्ती 23 जनवरी - 30 -3 22 जनवरी -73 -9 21 जनवरी -74 -12 20 जनवरी -124 -9 19 जनवरी -125 -10 18 जनवरी -163 -13
17 जनवरी -163 -11 16 जनवरी -159 -16 15 जनवरी -145 -8