scriptSurat : कोरोना मरीजों की संख्या 36 हजार पार, नए 225 भर्ती, एक की मौत | Corona patients exceed 36 thousand, new 225 admitted, one dead | Patrika News

Surat : कोरोना मरीजों की संख्या 36 हजार पार, नए 225 भर्ती, एक की मौत

locationसूरतPublished: Oct 28, 2020 10:03:04 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– सूरत जिले में अब तक 999 की मौत

Surat : कोरोना मरीजों की संख्या 36 हजार पार, नए 225 भर्ती, एक की मौत

Surat : कोरोना मरीजों की संख्या 36 हजार पार, नए 225 भर्ती, एक की मौत,Surat : कोरोना मरीजों की संख्या 36 हजार पार, नए 225 भर्ती, एक की मौत,Surat : कोरोना मरीजों की संख्या 36 हजार पार, नए 225 भर्ती, एक की मौत

सूरत.

शहर और जिले में मंगलवार को 225 कोरोना पॉजिटिव मिले और एक जने की मौत हुई है। इसमें शहर के रांदेर पाल अवधपुरी में एक जने की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण से कोई मौत के समाचार नहीं है। इसके अलावा शहर में नए 163 और सूरत जिले में 62 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, कुल 258 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 36,011 हो गई है। इसमें से 999 की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 724 हो गई हैं। इसके अलावा शहर में नए 163 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें मंगलवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 35, कतारगाम जोन में 21, उधना जोन में 21, वराछा-ए जोन में 12, वराछा-बी जोन में 22, रांदेर जोन में 24, लिम्बायत जोन में 12, सेंट्रल जोन में 16 कोरोना मरीज मिले। अब तक शहर में कुल 26,141 पॉजिटिव मिले, जिसमें 24,248 को छुट्टी दी गई है। मंगलवार को सूरत शहर में 193 और ग्रामीण क्षेत्र में 65 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 9870 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसमें 8987 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

ड़ॉक्टर, नौ बिजनसमैन और दो व्यापारी पॉजिटिव

स्मीमेर अस्पताल में डॉक्टर, वार्डबॉय, टेक्सटाइल, डायमंड, ट्रेडिंग, कंस्ट्रक्शन समेत नौवेबिजनसमैन, राधे-कृष्णा मार्केट समेत दो कपड़ा व्यापारी, यस बैंक कर्मचारी, दो वकील, सीए, इवेंट ऑफिसर, वायरमैन, टेलर, टेक्सटाइल और एम्ब्रोयडरी समेत पांच वर्कर, दो छात्र, ब्रोकर, हीरा दलाल, दो हीरा श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो