सावधनी घटी तो फिर से बढ़ेंगे कोरोना मरीज..
- नए 46 भर्ती, कोई मौत नहीं, 24 स्वस्थ हुए

सूरत.
शहर में पिछले तीन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या घटी है। मरीज कम होने के साथ ही सावधानी भी घटती जा रही है। शहर में गुरुवार को नए 46 कोरोना पॉजिटिव मिले और कोई मौत नहीं हुई है। इसके अलावा शहर में नए 42 और जिले में चार पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, 8 फरवरी को कोरोना मरीजों की संख्या की 25 थी। शहर और जिला मिलाकर कुल 24 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत शहर और जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 52,861 हो गई है। इसमें 1137 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
शहर और ग्रामीण में कोरोना के नए मरीजों की संख्या पचास से कम होकर 30 से भी नीचे हो गई है, लेकिन तीन दिनों से फिर 4 से आठ की संख्या बढ़ रही है। शहरी क्षेत्र में 8 फरवरी को 25, 9 फरवरी को 29 और 10 फरवरी को 30 कोरोना मरीज मिले हैं। शहर में गुरुवार को कोई मौत नहीं हुई है। लेकिन तीन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में जरुर बढ़ोतरी हुई है। मनपा के आठों जोन में कोरोना मरीजों की संख्या दो अंकों से घटकर एक अंक में आ गई। लेकिन अठवा और रांदेर जोन में फिर से दो अंकों में मरीज आना शुरू हो गए है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 850 हैं। इसके अलावा गुरुवार को नए 42 भर्ती हुए हैं। इसमें गुरुवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 15, रांदेर जोन में 10, वराछा-ए और वराछा-बी जोन में 4-4, कतारगाम, सेंट्रल जोन में 3-3, उधना जोन में 2, लिम्बायत जोन में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 39,813 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 38,761 को छुट्टी दी गई हैं।
गुरुवार को सूरत शहर में 18 और ग्रामीण क्षेत्र में 6 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 13,048 कोरोना मरीज मिले है जिसमें 12,670 मरीज स्वस्थ हुए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान तेजी से पूरा किया जा रहा है। लेकिन वैक्सीन लेने के बाद भी सभी लोगों को गाइडलाइन मास्क पहनना, हाथ की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।
डॉक्टर, 4 बिजनसमैन और 2 छात्र पॉजिटिव
स्मीमेर अस्पताल में डॉक्टर, टैक्सटाइल समेत 4 बिजनसमैन, 2 छात्र, अडाजन प्राइम आर्केड शॉप में कर्मचारी, अठवा रंगीला पार्क ज्वैलरी दुकान में कर्मचारी, दो ब्रोकर, हजीरा रिलायंस में कर्मचारी, सूरत नेशनल कॉपरेटिव बैंक में ऑफिसर, हीरा श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज