COVID-19 : सूरत में लंदन से लौटी युवती कोरोना पॉजेटिव
गुजरात में पहला मामला... - सिविल अस्पताल में भर्ती, हालत फिलहाल सामान्य
Corona Positive girl returned from London in Surat
First case in Gujarat ... - Civil hospitalization, condition currently normal

सूरत. दुनियाभर में हाहाकार मचा रहे कोरोना वायरस की गुजरात में एंट्री हो गई है। इसकी पुष्टि गुरुवार को हुई। सूरत में लंदन से लौटी युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आई है। हालांकि अधिक जांच के लिए नमूने पुणे भेजे दिए गए हैं। युवती की हालात फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
्रस्वास्थ्य विभाग की रिर्पोट में न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती संदिग्ध मरीज कोरोना से ग्रसित होने का खुलासा किया है। साथ ही विभाग के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ विभाग के मुताबिक, अठवा जोन क्षेत्र निवासी २१ वर्षीय युवती को विदेश से लौटने के बाद सर्दी, खांसी और बुखार के कारण न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोराना के लक्षण दिखाई देने पर युवती के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। गुरुवार को युवती की रिपोर्ट पॉजेटिव आई है। कोरोना पॉजेटिव मामला सामने आने के बाद सूरत मनपा प्रशासन सतर्क हो गया है।
आठ जन क्वारेंटाइन वार्ड में
स्वास्थ विभाग के मुताबिक, युवती की रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद युवती के संपर्क में आए आठ लोगों को ऐहतियातन क्वारेंटाइन वार्ड में रखा गया है। इसके अलावा अन्य जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज