scriptसूरत में कोरोना पोजेटिव की संख्या 25,000 के पार | Corona positive in Surat crosses 25,000 | Patrika News

सूरत में कोरोना पोजेटिव की संख्या 25,000 के पार

locationसूरतPublished: Sep 17, 2020 09:59:05 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– शहर व ग्रामीण में दो-दो मौत, नए 262 भर्ती, 274 स्वस्थ हुए

सूरत में कोरोना पोजेटिव की संख्या 25,000 के पार

सूरत में कोरोना पोजेटिव की संख्या 25,000 के पार,सूरत में कोरोना पोजेटिव की संख्या 25,000 के पार,सूरत में कोरोना पोजेटिव की संख्या 25,000 के पार

सूरत.

शहर और जिले में बुधवार को 262 कोरोना पॉजिटिव मिले और 4 जने की मौत हुई है। इसमें शहर के अठवा और सेंट्रल जोन में दो वृद्धाओं की बुधवार को कोरोना संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जिले में दो जनों की मृत्यु हुई हैं। इसके अलावा शहर में नए 155 और सूरत जिले में 107 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, कुल 274 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत शहर और जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25,135 हो गई हैं। इसमें से 879 की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में जो नए 155 पॉजिटिव मिले हैं। उनमें बुधवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 51, रांदेर जोन में 24, वराछा-ए जोन में 12, कतारगाम जोन में 19, सेंट्रल जोन में 10, लिम्बायत, उधना जोन में 15-15, वराछा-बी जोन में 9 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 19,057 पॉजिटिव मिले, जिसमें 16,905 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। मंगलवार को सूरत शहर में 163 और ग्रामीण क्षेत्र में 111 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली है।
0
दो डॉक्टर, तीन नर्स, 7 बिजनसमैन पॉजिटिव :
अमृता अस्पताल के डॉक्टर, परवत पाटिया स्किन विशेषज्ञ डॉक्टर, न्यू सिविल कोविड-19 हॉस्पिटल की दो नर्स, विराल अस्पताल में नर्स, कतारगाम द्वारकेश मेडिकल कर्मचारी, सोसियो सर्कल एम्ब्रोयडरी, सरदार मार्केट फल समेत 4 बिजनसमैन, 7 छात्र, किसान, नानपुरा में एलआइसी एजेंट, शेयर बाजार में ट्रेडिंग, तीन वकील, कंस्ट्रक्शन, कंसलटेंट, फोटोग्राफर, टेक्सटाइल मार्केट में दुकान, दो रियल एस्टेट ब्रोकर, एयरपोर्ट कर्मचारी, 2 हीरा श्रमिक, भारत पेट्रोलियम कर्मचारी, हजीरा सेल कंपनी में कर्मचारी, कुक, मुगलीसरा दमकल विभाग कर्मचारी, ओएनजीसी कर्मचारी, बॉम्बे मार्केट किराना दुकान, एक. के. रोड एम्ब्रोयडरी वर्कर, कारपेंटर, मनपा के पार्षद, एकाउंटेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो