scriptसूरत में फिर बढ़ रहा कोरोना, नए 311 पॉजिटिव मिले, 4 की मौत | Corona rising again in Surat, new 311 positives found, 4 killed | Patrika News

सूरत में फिर बढ़ रहा कोरोना, नए 311 पॉजिटिव मिले, 4 की मौत

locationसूरतPublished: Sep 30, 2020 10:29:23 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– ग्रामिण क्षेत्रों में रिकार्ड 132 केस…
– चौबीस घंटे में 270 स्वस्थ हुए

सूरत में फिर बढ़ रहा कोरोना, नए 311 पॉजिटिव मिले, 4 की मौत

सूरत में फिर बढ़ रहा कोरोना, नए 311 पॉजिटिव मिले, 4 की मौत

सूरत.

शहर और जिले में मंगलवार को 311 कोरोना पॉजिटिव मिले और चार जनों की मौत हुई है। इनमें शहर में एक और जिले में कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा शहर में नए 179 और जिले में अब तक सर्वाधिक 132 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कुल 270 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28,871 हो गई है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उधना निवासी 50 वर्षीय महिला की कोरोना से स्मीमेर अस्पताल में मौत हुई। उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटिज भी थी। अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 673 हो गई है। इसके अलावा शहर में नए जो 179 पॉजिटिव मिले हैं, उनमें मंगलवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 56, रांदेर जोन में 22, वराछा-ए जोन में 19, सेंट्रल जोन में 12, वराछा-बी जोन में 20, कतारगाम जोन में 24, लिम्बायत जोन में 15, उधना जोन में 11 शामिल हैं। अब तक शहर में कुल 21,322 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 19,195 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। मंगलवार को सूरत में 163 और ग्रामीण क्षेत्र में 107 मरीजों को छुट्टी मिली हैं।

पांच डॉक्टर, छह बिजनसमैन और 5 छात्र पॉजिटिव

न्यू सिविल में कोविड-19 हॉस्पिटल के दो डॉक्टर, प्रभु अस्पताल के डॉक्टर, निजी अस्पताल में दो डॉक्टर , टेक्सटाइल, रांदेर में 6 बिजनसमैन, 5 छात्र, कतारगाम में कपड़ा दुकानदार, हीरा दलाल, 3 हीरा श्रमिक, टेक्सटाइल श्रमिक, 2 किसान, चौकीदार, पांडेसरा केमिकल कंपनी में कर्मचारी, 3 ब्रोकर, कामरेज डाइंग मिल में मैनेजर, हार्डवेयर दुकानदार, बजाज फाइनेंस कर्मचारी, अठवा आइडीएफसी बैंक कर्मचारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो