script

पटरी पर भी दौड़ रहा कोरोना…

locationसूरतPublished: May 02, 2021 10:29:59 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– शताब्दी, एसी डबल-डेकर समेत एक दर्जन ट्रेनें रद्द
– कुछ स्पेशल ट्रेनों की आवृत्ति में बदलाव

पटरी पर भी दौड़ रहा कोरोना...

पटरी पर भी दौड़ रहा कोरोना…

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने कोरोना महामारी के चलते शताब्दी, डबल डेकर और बान्द्रा-सूरत इंटरसिटी स्पेशल समेत एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों को रद्द तथा 6 स्पेशल ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी को कम करने का निर्णय किया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि कोरोना के चलते यात्रियों की संख्या कम हो गई है। पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद्द तथा फ्रिक्वेंसी में बदलाव करने का निर्णय किया है। 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल, 02931/02932 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल, 02935/02936 बांद्रा-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल, 09071/09072 सूरत-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल, 09293 बांद्रा-महुवा स्पेशल, 09259 कोचूवेली-भावनगर टर्मिनस स्पेशल, 09294 महुवा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, 09047 बांद्रा-हजऱत निज़ामुद्दीन युवा स्पेशल रद्द की गई है।
इसके अलावा 09025 बांद्रा-अमृतसर क्लोन स्पेशल 10 मई से, 09229 मुंबई सेंट्रल-जयपुर दुरंतो स्पेशल 11 मई से, 09026 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस क्लोन स्पेशल 12 मई से, 09230 जयपुर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो स्पेशल 13 मई से रद्द रहेंगी। 09125 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 09009 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो स्पेशल और 09231 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो स्पेशल 14 मई से रद्द रहेगी।
09126 अमरावती-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल, 09010 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो स्पेशल, 09227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो स्पेशल और 09232 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो स्पेशल 15 मई से रद्द रहेंगी। 09228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो स्पेशल 16 मई से रद्द की गई है।
छह ट्रेनों के फेरे घटाए

पश्चिम रेलवे ने 4 ट्रेनों के फेरे घटा दिए हैं। इसमें 02972 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल तथा 02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका स्पेशल 14 मई से प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल तथा 02962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका स्पेशल 15 मई से प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। 02971 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल 17 मई से प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। 09218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 16 मई से प्रतिदिन की बजाय सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो