scriptकोरोना का असर, बाजार का बदला स्थल | Corona's impact, market's changed venue | Patrika News

कोरोना का असर, बाजार का बदला स्थल

locationसूरतPublished: May 13, 2021 06:43:12 pm

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

मानसून तक बाजार स्थानांतरित

कोरोना का असर, बाजार का बदला स्थल

कोरोना का असर, बाजार का बदला स्थल

सिलवासा. बहुमाड़ी सब्जी मार्केट मानसून तक बालदेवी लॉयंस इंग्लिश स्कूल के पास रिंगरोड विस्तार में स्थानांतरित किया गया है। कोविड संक्रमण के चलते सिलवासा नगरपरिषद ने यह निर्णय लिया है। शहर में सबसे अधिक भीड़ इसी जगह होती थी। एसएमसी ने बहुमाड़ी वाली जगह खाली कराकर नो-वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है। कोविड संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए नगर परिषद ने शहर के तीन जगह अस्थाई सब्जी मार्केट लगाने की अनुमति दी है। आमली गायत्री मैदान में सबसे अधिक दुकानें लग सकती हैं। रिंगरोड किनारे भी सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन संभव है। सब्जी बाजार एक जगह होने से बहुमाड़ी में लोगों की भारी भीड़ जुटती थी।
……….

18 प्लस का टीकाकरण


सिलवासा. जिला प्रशासन ने गुरुवार से 18 प्लस का टीकाकरण शुरू कर दिया है। इसके लिए झंडा चौक स्कूल, नरोली हाईस्कूल और खानवेल हाईस्कूल तीन सेंटर बनाए गए हैं। टीकाकरण केन्द्र पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को डोज दी गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्टर्ड करना होगा। वैक्सीनेशन पॉर्टल पर अपने इच्छानुसार सेंटर का चयन कर सकते हैं। वैक्सीनेशन सेंटर ने मैसेज मिलने पर ही संबंधित सेंटर पर जाकर टीका ले सकेंगे। इसके अलावा सैकंड डोज वाले अभ्यर्थियों को पहले की तरह टीकाकरण जारी रहेगा। जिले में अब तक 52 हजार वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। अधिक जानकारी के लिए टॉल नंबर 104 पर कॉल कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो