scriptशहर में कोरोना के नए 7 पॉजिटिव, 2 स्वस्थ हुए | Corona's new 7 positives in the city, 2 recovered | Patrika News

शहर में कोरोना के नए 7 पॉजिटिव, 2 स्वस्थ हुए

locationसूरतPublished: Dec 07, 2021 10:25:39 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,44,086 और 1,41,941 स्वस्थ हुए

सूरत में कोरोना वायरस के 4 नए पॉजिटिव और 9 स्वस्थ हुए

सूरत में कोरोना वायरस के 4 नए पॉजिटिव और 9 स्वस्थ हुए

सूरत.

शहरी क्षेत्र में मंगलवार को सात नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना शून्य रहने से राहत है। जबकि कोरोना वायरस के दो मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,44,086 हो गई हैं। इसमें 2117 की मौत हो चुकी हैं।
मनपा ने बताया कि अठवा जोन में तीन, रांदेर जोन में दो और सेंट्रल में एक पॉजिटिव मिले हैं। अन्य पांच जोन लिम्बायत, उधना, कतारगाम, वराछा-ए और वराछा-बी जोन में कोरोना का कोई भी नया केस दर्ज नहीं होने से राहत है। शहर में मंगलवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1629 हैं। शहर में कुल 1,11,866 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 1,10,214 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। वहीं जिले में 32,220 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें 31,727 मरीज स्वस्थ हुए हैं।वहीं शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को कोरोना वायरस के नए चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें शहर के तीन और ग्रामीण के एक मरीज शामिल हैं। इसके अलावा सूरत के नौ कोरोना मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। मनपा के रांदेर जोन में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,44,086 हो गई हैं। इसमें 2117 की मौत हो चुकी हैं।
सडक़़ से अतिक्रमण हटाया

सूरत. इन दिनों मनपा की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत मंगलवार को सेंट्रल जोन की टीम एसआरपी की टीम के साथ नवसारी बाजार मेन रोड पर कार्रवाई की। टीम ने सडक़ पर अवैध रूप से कब्जा जमाकर धंधा करने वालों की लॉरियां और ठेले समेत का सामान जब्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो