सूरत

शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनलॉक हुआ कोरोना, डेढ़ महीने में 1686 पॉजिटिव

मौतों का आंकड़ा भी दोगुना, 945 मरीज स्वस्थ हुए

सूरतJul 20, 2020 / 09:02 pm

Sandip Kumar N Pateel

file photo

सूरत। अनलॉक के बाद से सूरत शहर में कोरोना कहर बरपा रहा है, तब ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। 30 जून से 18 जुलाई तक 1686 पॉजिटिव मरीज सामने आए है तो मौतों का आंकड़ा भी दुगना हो गया है। हालाकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 50 फीसदी से अधिक मरीज स्वस्थ भी हुए।

शहर और जिले के मिलकर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9996 हो गई हैं। शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहां 8310 पर पहुंच गई हैं तो जिले में 1686 मरीज अब तक कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं शहर में अब तक 375 मरीजों की मौत हुई है तो जिले में मौतों का आंकड़ा 57 हो गया है। रिकवरी के आंकड़ों पर नजर डाले तो शहर में अब तक 6391 मरीज स्वस्थ हुए है तो जिले में 945 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

अनलॉक -2 में ज्यादा मरीज बढ़े


सूरत जिले में अनलॉक -1 के मुकाबले अनलॉक -2 में दोगुना मरीज बढ़े तो मौत भी दोगुना बढ़ गई। 30 जून तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 547 थी और 18 जुलाई तक नए 1139 मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या 1686 हो गई। मौतों की बात करे तो 30 जून तक जिले में सिर्फ 16 मौत हुई थी और 1 से 18 जुलाई तक 41 मौतें हुई।

Home / Surat / शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनलॉक हुआ कोरोना, डेढ़ महीने में 1686 पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.