सूरत में कोरोना वायरस...नए 169 भर्ती, 194 स्वस्थ हुए, दो मौत
- शहर और जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 47,211, 1103 की मौत

सूरत.
शहर और जिले में गुरुवार को 169 कोरोना पॉजिटिव मिले और दो जनों की मौत हुई है। वहीं जिले की संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। इसके अलावा शहर में नए 138 और जिले में 31 मरीज मिले हैं। वहीं, शहर और जिला मिलाकर 194 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब शहर और जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 47,211 हो गई है। इसमें से 1103 की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि डिंडोली निवासी 72 वर्षीय वृद्ध और भेस्तान निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की न्यू सिविल अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गई। इन दोनों को डायबिटिज और ब्लडप्रेशर की बीमारी थी। अब शहर में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 820 हो गई हैं। इसके अलावा शहर में नए 138 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें गुरुवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 28, रांदेर जोन में 24, कतारगाम जोन में 21, उधना जोन में 14, लिम्बायत, वराछा-ए, सेंट्रल जोन में 13-13, वराछा-बी जोन में 12 कोरोना मरीज मिले। अब तक शहर में कुल 35,159 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 33,499 को छुट्टी दी गई है। गुरुवार को सूरत शहर में 153 और ग्रामीण क्षेत्र में 41 पॉजिटिव को छुट्टी मिली है। जिले में अब तक 12,052 मरीज मिले, जिसमें 11,493 स्वस्थ हुए हैं।
एयरपोर्ट कर्मचारी, 6 छात्र और 2 बिजनसमैन पॉजिटिव
परवत पाटिया में निजी डॉक्टर, सूरत एयरपोर्ट कर्मचारी, दो किसान, टेक्सटाइल मार्केट के दो कपड़ा व्यापारी, ताप्ती वेली स्कूल में शिक्षक, 6 छात्र, कपड़ा व डायमंड समेत 2 बिजनसमैन, कारखाना मालिक, सचिन लूम्स फैक्ट्री कर्मचारी, टेक्सटाइल प्रिटिंग जॉब, वीआईपी रोड पर सोलर सिस्टम सेलर, सीए, हीरा कंपनी में एकाउंटेंट, अडाजन एचडीएफसी बैंक में मैनेजर, मनपाकर्मी, जमीन दलाल, श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
37 की हालत गंभीर
शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। पांच दिन से 150 से कम मरीज सामने आए हैं। हाल में शहर के 292 मरीज और ग्रामीण क्षेत्र के 276 मरीज भर्ती हैं। न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में कुल 74 भर्ती हैं, जिसमें 37 की हालत गंभीर है। इसमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 20, बाइपेप पर 12 और वेंटिलेटर पर 5 कोरोना मरीज हैं। हाल में सूरत में कोरोना रिकवरी दर 95.28 प्रतिशत है। इसके अलावा शहर में 12,846 और ग्रामीण में 1310 मरीज होम आइसोलेशन में उपचार करवा रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज