scriptCorona zero in villages, 3 positive in Surat, 4 healthy, no deaths | गांवों में कोरोना शून्य, सूरत में 3 पॉजिटिव, 4 स्वस्थ, कोई मौत नहीं | Patrika News

गांवों में कोरोना शून्य, सूरत में 3 पॉजिटिव, 4 स्वस्थ, कोई मौत नहीं

locationसूरतPublished: Aug 13, 2021 09:35:50 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

- सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,43,538, 2114 की मौत

गांवों में कोरोना शून्य, सूरत में 3 पॉजिटिव, 4 स्वस्थ, कोई मौत नहीं
गांवों में कोरोना शून्य, सूरत में 3 पॉजिटिव, 4 स्वस्थ, कोई मौत नहीं
सूरत.

शहर और ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई। ग्रामीण क्षेत्र में दूसरे दिन भी कोरोना शून्य रहा। वहीं, शहर में नए 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सूरत जिले में कुल 4 मरीजों को छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,43,538 हो गई हैं। इसमें 2114 की मौत हो चुकी हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.