Surat/ सात माह की गर्भवती किशोरी को बच्चे को देना होगा जन्म, कोर्ट ने गर्भपात की मांग ठुकराई
सूरतPublished: May 12, 2022 03:34:54 pm
बलात्कार के कारण हुई थी गर्भवती, किशोरी की मां ने कोर्ट में दायर की थी याचिका


File image
सूरत. बलात्कार के कारण गर्भवती हुई भरुच की एक 17 वर्षीय किशोरी की गर्भपात की मंजूरी देने की मांग वाली याचिका सेशन कोर्ट ने नामंजूर कर दी। ऐसे में अब किशोरी को कुवारी मां बनना पड़ेगा।