scriptcovid19 : दीवार पर सिर पछाड़ा, अंदरुनी चोट से युवक की मौत | covid19 : Head beat on wall, youth dies due to internal injury | Patrika News

covid19 : दीवार पर सिर पछाड़ा, अंदरुनी चोट से युवक की मौत

locationसूरतPublished: Jun 03, 2020 10:17:22 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

covid19 : lockdown in surat – टीआरबी जवान समेत चार जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज- सीढिय़ां उतरते वक्त टीआरबी जवान को धक्का लगने से हुआ विवाद
murder : Head beat on wall, youth dies due to internal injury in surat
– A case of murder registered against four people including TRB jawan- Controversy over TRB jawans being pushed while stepping up stairs

covid19 : दीवार पर सिर पछाड़ा, अंदरुनी चोट से युवक की मौत

covid19 : दीवार पर सिर पछाड़ा, अंदरुनी चोट से युवक की मौत


सूरत. कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच सीढिय़ां उतरते वक्त धक्का लगने से हुए विवाद में एक टीआरबी जवान समेत चार जनों ने एक युवक को इतना पीटा की। अगले दिन उसकी मौत हो गई।
उमरा पुलिस के मुताबिक पीपलोद एसएमसी आवास निवासी टीआरबी जवान रवि नायका, उसके भाई अजय व दो मित्रों राहुल नायका व रोहित नायका ने मिल कर उन्हीं की बिल्डिंग में रहने वाले हार्दिक प्रकाश टोपलीवाला (23) की हत्या कर दी।
सोमवार रात दस बजे हार्दिक अपने मित्र से मिलने के लिए घर से बाहर निकल रहा था। लेकिन उसकी मां उसे बाहर जाने से मना कर रही थी। वह उसकी टी शर्ट पकड़ कर खींच रही थी। इस खींच तान के बीच टीआरबी जवान रवि सीढिय़ां चढ़ रहा था। हार्दिक से उसे धक्का लग गया। इस बात को दोनों में कहासुनी हुई।
लेकिन उस वक्त हार्दिक की मां उसे खींच कर घर के अंदर ले गई। कुछ समय बाद हार्दिक टहलने के लिए नीचे अपार्टमेंट की पार्किंग में गया। वहां रवि व उसके साथियों ने उसे घेर लिया। पहले उन्होंने लात घूंसों से पीटा। उसका सिर दीवार से पछाड़ा।
बाल्कनी से उसके भाई मोनिल ने उसे देखा तो वह उसकी माता नीचे गए और बीच बचाव कर उसे घर ले आए। घर आकर हार्दिक सो गया। मंगलवार सुबह नौ बजे वह विद्युत उपकरणों के शो रूम में अपने काम पर गया। वहां उसे उल्टियां होने लगी और कुछ समय बाद वह बहोश हो गया।
वे उसे निजी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित किया। पोस्ट मार्टम में उसकी मौत का कारण सिर में लगी अंदरूनी चोट की वजह से होने की जानकारी मिलने पर उमरा पुलिस ने मोनिल की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो