SURAT NEWS : हिस्ट्रीशीटर अज्जू टामेटा को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
सूरतPublished: Jan 31, 2023 09:52:17 pm
- गुजसीटोक में हाईकोर्ट से अंतरीम जमानत मिलने पर हुआ था फरार


SURAT NEWS : हिस्ट्रीशीटर अज्जू टामेटा को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
सूरत. आसिफ टामेटा गैंग के हिस्ट्रीशीटर अज्जू टामेटा को गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच ने सफलता हासिल की है। गुजरात संगठित अपराध एवं आतंकवाद निरोधक कानून (गुजसीटोक) के तहत पकड़ा गया अज्जू अंतरिम जमानत मिलने पर फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच पिछले तीन महीनों से उसकी तलाश थी।