मोरा गांव मोटावाड़ा वास निवासी शिकायतकर्ता विजय आहिर ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे उन्हें किसी ने कॉल कर बताया कि भैसाण रोड पर स्वागत रेजिडेंसी के निकट खुले मैदान में सांड घायलावस्था में है। उस पर किसी ने कुल्हाड़ी से वार किया है और कुल्हाड़ी उसके शरीर में धंसी हुई है। ऐसा महसूस हो रहा है कि किसी ने बेहद क्रूरता पूर्वक कुल्हाड़ी से उस पर वार किया है।
मौके पर पहुंचकर विजय ने नंदी को उपचार के लिए पशुचिकित्सालय भिजवाने की व्यवस्था की और पशु प्रेमी संगठनों व इच्छापोर पुलिस को खबर की। इच्छापोर पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
-----------------------------
-----------------------------
कोम्बिंग - पांडेसरा में फिर हथियारों के साथ मिले बदमाश सूरत. समाज कंटकों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सोमवार रात पांडेसरा थानाक्षेत्र में फिर बड़े पैमाने पर कोबिंग की। डीसीपी वाघमारे ने जोन की सभी थानों ८० पुलिसकर्मियों की अलग अलग टीमें बना कर एन्ट्री-एक्जिट प्वाइंटों पर तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संदिग्ध पाए गए १३२ वाहन जब्त किए। चाकू समेत घातक हथियार लेकर घूम रहे ९ जनों को पकड़ा। नशे की हालत में मिले ११ जनों को हिरासत में लिया। मौके पर वाहन चालकों से १३ हजार ६०० रुपए का चालान वसूल किया। यहां उल्लेखनीय है कि पहले भी पुलिस ने कोम्बिंग की कार्रवाई की थी और हथियारों के साथ कई लोगों को पकड़ा था।
-----------------------------
-----------------------------
शादी का झांसा देकर दलित युवती का यौन शोषण किया, रुपए भी ऐंठे, युवक समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज सूरत. शादी का झांसा देकर एक दलित युवती का यौन शोषण करने और उससे रुपए ऐंठने के आरोप में रांदेर पुलिस ने एक युवक समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अडाजण सावन रो हाउस निवासी चिराग पटेल ने नवम्बर २०१९ में पीडि़त युवती से दोस्ती कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। उधार व निवेश करने के बहाने समय समय पर रुपए भी लिए। उसके बाद कुछ समय पूर्व पीडि़ता से किनारा कर लिया। पीडि़ता ने बीना पटेल व हिरेन पटेल से शिकायत की तो उन्होंने भी चिराग का पक्ष लिया। इस पर पीडि़ता ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
-------------
तेरह वर्षीय किशोरी से की छेड़छाड़, युवक गिरफ्तार
-------------
तेरह वर्षीय किशोरी से की छेड़छाड़, युवक गिरफ्तार
सूरत. सचिन क्षेत्र में तेरह वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सचिन सदरागनर निवासी अमनसिंह ने गत २४ मई की रात को किशोरी के साथ छेड़छाड़ की। किशोरी अपने मकान की छत पर सो रही थी। वह रात में पानी पीने के लिए नीचे आई। उस दौरान गली में खड़े अमनसिंह ने उसे पकड़ लिया और जबरन अपने पानी के प्लांट में ले गया। फिर उसके साथ छेड़छाड़ की। इस बारे में पीडि़ता से पता चलने पर परिजनों प्राथमिकी दर्ज करवाई। जिसके आधार पर पुलिस ने अमनसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
---------------------
---------------------